नई दिल्ली। भारत के दूरसंचार क्षेत्र में कीमतों और प्रतिस्पर्धा को नई ऊंचाई पर ले जाते हुए हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने ऐलान किया था कि रिलायंस जियो का वाणिज्यिक संचालन 5 सितंबर से शुरू हो जाएगा। इतना ही नहीं, घरेलू कॉल इस पर हमेशा मुफ्त रहेगी। साथ ही उन्होंने चार महीने के बिल्कुल मुफ्त शुरुआती ऑफर की भी शुरुआत थी। इसके बाद रिलायंस जियो के फ्री 4 जी डेटा को यूज करने के लिए लगातार नए सिम ले रहे हैं।
रिलायंस डिजिटल में लोग लाइन लगाकर इसे खरीद रहे हैं, जबकि कई इलाकों में 1500 रुपये में अवैध बिक्री भी हो रही है। चौंकाने वाली बात ये है कि कई यूजर्स ने इसका सिम तो ले लिया है, लेकिन 3 जी या फीचर फोन में सिम लगा कर यूज करना चाह रहे हैं। आपको बता दें कि यह 4जी सिम है जो सिर्फ 4जी नेटवर्क सपोर्ट करता है।
अगर आपके पास 4 जी हैंडसेट है और सिम काम नहीं कर रहा है तो आप ये तरीके अपना सकते है।
प्ले बुक्स के लिए गूगल ने पेश किया 'रीडिंग प्रैक्टिस' फीचर
एंड्रॉयड बीटा के लिए 'डिस्कवर चैनल' पर काम कर रहा है व्हाट्सऐप
मेटा ने भारत में अप्रैल में एफबी व इंस्टा से 33 मिलियन से अधिक खराब सामग्री को हटाया
Daily Horoscope