नई दिल्ली। चीन की कंपनी ट्रांजियॉन होल्डिंग्स और घरेलू कंपनी स्पाइस
मोबिलिटी के संयुक्त उद्यम वाले स्पाइस ब्रांड ने मंगलवार को भारतीय बाजार
में 8 नए मोबाइल लॉन्च किए, जिनमें से 5 फीचर फोन हैं और 3 स्मार्टफोन। इन
उत्पादों को एफ-सीरीज, के-सीरीज, वी-सीरीज और जेड-सीरीज के तहत लांच किया
गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ट्रांजियॉन समूह के अंतर्गत स्पाइस मोबाइल के मुख्य
कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने एक बयान में कहा, ‘हम स्पाइस के इन
बिल्कुल नए मोबाइल फोन्स के लॉन्च की घोषणा करते हुए अत्यधिक उत्साहित
हैं। ये मोबाइल एक अरब लोगों को जुडऩे और उनकी आकांक्षाओं को विस्तार देने
में मदद करेगी।’
एफ-सीरीज के अंतर्गत दो स्मार्टफोन लांच किए गए हैं। इनमें एफ301 की कीमत 5,590 रुपये और एफ302 की कीमत 6,290 रुपये रखी गई है।
ओप्पो भारत में ए54 स्मार्टफोन के 3 वेरिएंट करेगा लॉन्च
हुआवे की गिरावट के बाद चीन के स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष पर पहुंचा वीवो
एम1 चिप सपोर्ट के साथ अपडेट किया गया माइक्रोसॉफ्ट रिमोट डेस्कटॉप
Daily Horoscope