• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रियलमी जीटी नियो2 स्नैपड्रैगन 870 एसओसी के साथ भारत में हुआ लॉन्च

realme GT Neo 2 with Snapdragon 870 SoC launched in India - Gadgets News in Hindi

नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने मंगलवार को भारतीय बाजार में 120हट्र्ज एमोएलईडी डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और 65वॉट फास्ट चार्जिग के साथ एक नया स्मार्टफोन 'रियलमी जीटी नियो2' लॉन्च किया है। स्मार्टफोन के बेस 8जीबी प्लस 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। फोन 12जीबी प्लस 256जीबी स्टोरेज कन्फिग्रेशन के साथ भी आता है, जिसकी कीमत 35,999 रुपये है। यह नियो ब्लैक, नियो ब्लू और नियो ग्रीन रंग में है।

पहली सेल 17 अक्टूबर को रियलमीडॉटकॉम, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन चैनलों पर होने वाली है। फ्लिपकार्ट और रियलमीडॉटकॉम पर इस त्योहारी सीजन (बैंक ऑफर सहित) के दौरान उपभोक्ता 7000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

यूरोप और लैटिन अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट, रियलमी और सीईओ रियलमी इंडिया माधव शेठ ने आईएएनएस को बताया, "रियलमी जीटी एनईओ प्रौद्योगिकी और नए जीवन के बीच एक संवाद है, जो महामारी के बाद के युग में यथास्थिति को चुनौती देने और प्रौद्योगिकी के माध्यम से नए जीवन को सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। एनईओ ग्रीन इस तरह के ²ष्टिकोण का एक काल्पनिक तत्व है।"

उन्होंने कहा, "सभी नई और एकमात्र फ्लैगशिप सीरीज, रियलमी जीटी सीरीज के लॉन्च के साथ, हमने प्रीमियम बाजार को हिला देने की अपनी नई महत्वाकांक्षा की घोषणा की है।"

रियलमी जीटी नियो 2 में 6.62 इंच का फुल-एचडी प्लस सैमसंग ई4 डिस्प्ले है जिसमें 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट, 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस और डीसी डिमिंग है।

हुड के तहत, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 एसओसी द्वारा संचालित है, साथ ही 12जीबी तक रैम है। यह 7जीबी तक की वर्चुअल मेमोरी (डायनेमिक रेम एक्सपेंशन) को भी सपोर्ट करता है।

यह एंड्रॉइड 11-आधारित रियलमी यूआई 2.0 पर चलता है जो गेमिंग के लिए जीटी मोड 2.0 के साथ आता है।

स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64एमपी का प्राइमरी सेंसर, 8एमपी का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2एमपी का मैक्रो शूटर है। फोन के फ्रंट में 16एमपी का सेल्फी कैमरा भी आता है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-realme GT Neo 2 with Snapdragon 870 SoC launched in India
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: realme, realme gt neo 2, india, gadget news, latest gadgets updates, latest gadgets news in hindi, latest gadgets reviews in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

गैजेट्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved