• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

Nokia 8 स्मार्टफोन लॉन्च, दोनों कैमरों से एक साथ खीचेंगा फोटो..

एचएमडी ग्लोबल द्वारा बनाए गए नोकिया ब्रांड के फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 को आधिकारिक तौर पर लंदन में लॉन्च कर दिया गया। यह स्मार्टफोन कंपनी का पहला प्रोडक्ट है जिसे कार्ल जाइस के साथ साझेदारी में बनाया गया है। जाहिर है कि Nokia 8 की सबसे अहम खासियत कैमरे हैं। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। वहीं, फ्रंट पैनल पर भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Nokia 8 को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सितंबर की शुरुआत में उपलब्ध कराया जाएगा। इन मार्केट में कीमत 599 यूरो (करीब 45,000 रुपये) के बराबर होगी। एचएमडी ग्लोबल के एक प्रतिनिधि ने गैजेट्स 360 को बताया कि फोन को भारत में अक्टूबर महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट नजदीक आने पर ही Nokia 8 की कीमत का खुलासा किया जाएगा। यूनीबॉडी नोकिया 8 को 6000 सीरीज एल्यूमीनियम से बनाया गया है। यह ग्लॉसी पॉलिश्ड ब्लू और पॉलिश्ड कॉपर रंग में उपलब्ध होगा। इसके अलावा मैटे टैंपर्ड ब्लू और स्टील फिनिश वाला वेरिएंट भी आएगा। Nokia 8 को आईपी 54 की रेटिंग मिली है, यानी यह पानी के छीटों से पूरी तरह सुरक्षित है। एचएमडी ग्लोबल के प्रमुख प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने बताया है कि नोकिया 8 हीट मैनेजमेंट तकनीक से लैस है।

Nokia 8 में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं जो एफ/2.0 आरजीबी और मोनोक्रोम सेंसर हैं। वैसे इस सेटअप का इस्तेमाल अब तक कई फोन मे हुआ है, लेकिन एचएमडी ग्लोबल को खास तकनीक बोथीज पर भरोसा है। इस तकनीक की मदद से हैंडसेट फ्रंट और रियर कैमरे से एक साथ वीडियो और तस्वीरें कैपचर कर पाएगा।

नोकिया 8 के कैमरा ऐप में आपको बोथीज़ तकनीक से कैद किए गए फुल-एचडी लाइव वीडियो को फेसबुक और यूट्यूब पर स्ट्रीम करने की सुविधा मिलेगी। एचएमडी ग्लोबल ने बताया कि डुअल साइट वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए कंपनी ने क्वालकॉम के साथ मिलकर काम किया, ताकि प्रोसेसिंग के दौरान फोन ज्यादा गर्म ना हो।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Nokia 8 With Dual Zeiss Camera Snapdragon 835 Launched
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nokia 8, dual zeiss camera, snapdragon 835 launched, gadget, social media, facebook, tech news, gadget news, latest gadgets updates, latest gadgets news in hindi, latest gadgets reviews in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

गैजेट्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved