• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

लॉन्च हुआ सबसे सस्ता फोन, कीमत 299/-, ये हैं फीचर्स

नई दिल्ली। देश का अब तक सबसे सस्ता फोन डीटल डी 1 ऑनलाइन बाजार में उतर गया है। इस फोन की कीमत इतनी सस्ती है कि आपको यकीन ही नहीं होगा। जी हां, इस फोन का मूल्य मात्र 299 रुपए है। कंपनी ने शुक्रवार को इस फोन को लॉन्च कर दिया है। भारत में कहीं भी कैश ऑन डिलीवरी सुविधा के साथ खरीदा जा सकता है। उद्योग विहार स्थित इलेक्ट्रॉनिक सिटी में डीटल कंपनी की ओर से देश का सबसे सस्ता फोन लांच किया गया है।

करीब 1 लाख डिवाइस नो प्रोफिट-नो लॉस पर उतारी गई है। इसके अलावा कुंड़ली स्थित कंपनी में 9 लाख मोबाइल फोन बनाए जा रहे हैं। कंपनी ने लांच अवसर पर बताया कि ग्राहक 299 रुपये का फोन बी2बी अड्डा के जरिए खरीद सकते हैं। यह सुविधा फिलहाल डिलवरी के वक्त भुगतान पर उपलब्ध है। इसके अलावा 1 सितंबर से बाजार में मोबाइल आउटलेट पर उपलब्ध रहेगा। बी2बी अड्डा के संस्थापक योगेश भाटिया ने कहा कि यह देश का सबसे सस्ता फोन है। डिजिटल इंडिया को साकार करने के लिए यह प्रयास है। डीटल के उपाध्यक्ष मुनीश जिंदल बाजार में सबसे सस्ता फोन लाने का उद्देश्य गरीब तबके तक फोन की सुविधा पहुंचाना है।

डीटल फोन तेजी से लोगों में लोकप्रिय हो रहा है। डीटल और बी2बीअड्डा की वेबसाइट पर 4 दिनों में सात लाख लोगों ने फोन देखा है। जिसके कारण डीटल कंपनी की वेबसाइट का सर्वर भी डाउन हो चुका है। आंकड़ों के मुताबिक अभी तक साढ़े तीन हजार फोन के आर्डर मिल चुके हैं।

कंपनी ने किराना स्टोर के जरिए फोन को बेचने की योजना तैयार की है। कंपनी का कहना है कि देशभर में सबसे ज्यादा पहुंच किराना स्टोर की है। डीटल डी 1 को किराना स्टोर के जरिए ग्राहकों को बेचा जाएगा। इसके अलावा मजदूरों, कामवाली के समूहों तक फोन पहुंचाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Detel 299 Mobile D1 Feature Phone At Just Rs. 299 Buy Now.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 299 rupees mobile, how to buy detel d1, detel d1 feature phone, detel d1 online, detel d1 phone online, gadget news, latest gadgets updates, latest gadgets news in hindi, latest gadgets reviews in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

गैजेट्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved