• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरा विवाह

Second marriage without divorcing the first wife - Mansa News in Hindi

मानसा। पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरा विवाह करवाने के आरोप में थाना सीटी -2 मानसा की पुलिस ने पति, उसकी दूसरी पत्नी तथा सास को नामजद करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस को संगरूर की सुनाम तहसील के गांव चट्ठे के रहने वाले आरोपियों की तलाश है।
मानसा की धीर वाली गली में रहने वाले परमजीत सिंह ने अपनी बेटी गुरप्रीत कौर का विवाह 15 फरवरी 2009 को अवतार सिंह उर्फ तारी पुत्र स्व. रमेश कुमार वासी गांव चट्ठे जिला संगरूर के साथ किया था। शादी के दौरान उसने अपनी हैसियत से बढ़ कर करीब दस लाख रुपये खर्चा किया, लेकिन विवाह के बाद से ही ससुराल परिवार गुरप्रीत को ओर दहेज लाने के लिए परेशान करने के साथ उसकी मारपीट भी करने लगा।

पुलिस को दी शिकायत में गुरप्रीत कौर ने बताया कि उसके मायका परिवार ने शादी के बाद भी ससुराल परिवार की मांगों को पूरी की, हालांकि उसके 2002 में बेटा होने पर भी मायका परिवार ने काफी खर्चा किया, लेकिन छूछक के तौर पर कार या 5 लाख रुपये की मांग करने लगे। 20 सितंबर को 16 को उसने बेटी को उसने बेटी को जन्म दिया, जिससे उसका ससुराल परिवार खुश नहीं था तथा बेटी पैदा करने को लेकर भी ताने दिए जाने लगे। जून माह में एक दिन उसके अवतार सिंह तारी को उसके भाईयों ने एक होटल के बाहर उसकी दूसरी पत्नी के साथ देखा। इस बारे में पता करने पर उनको पता चला कि अवतार सिंह ने गुरप्रीत कौर को तलाक दिए बिना अंजलि वर्मा उर्फ सिमरप्रीत कौर उर्फ हरजीत कौर नामक लडक़ी के साथ दूसरा विवाह रचा लिया है। उनका एक बेटा भी है।
इस संबंध में पूछने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने पीडि़ता गुरप्रीत कौर की शिकायत पर उसके पति अवतार सिंह तारी, दूसरी पत्नी अंजलि वर्मा तथा सास सुखपाल कौर के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
दहेज नहीं लाई तो माथे पर गुदवाया मेरा बाप चोर, शरीर पर गालियां

यह भी पढ़े

Web Title-Second marriage without divorcing the first wife
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: second marriage without divorcing the first wife, crime news in hindi, crime news, mansa news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved