• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एटीएम से पुराने नोट लेकर चंपत हुए ठेका कंपनी कर्मचारी!

contracting company staff flee with the old notes from ATM ! - jhunjhunu News in Hindi

झुंझुनूं। 500 और हजार के पुराने नोटों में शायद ही इन दिनों किसी की दिलचस्पी हो। इसके बावजूद जिम्मेदारों पर ही पुराने नोट लेकर चंपत हो जाने का शक किया गया है। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पैसे उन्होंने उड़ाए भी है या नहीं लेकिन, कोतवाली में एटीएम मशीन में पैसे डालने की जिम्मेदार ठेका कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम लिमिटेड मुंबई के सहायक प्रबंधक सुनील कुमार ने अपने ही दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ की पूनियां की ढाणी निवासी ओमप्रकाश और विजयपाल पूनियां के खिलाफ रिपोर्ट दी है कि कंपनी द्वारा दोनों ही आरोपियों को करीब 25 एटीएम में कैश डालने की जिम्मेदारी दी गई थी। जिसके चलते उनके पास इन एटीएम की चाबी और पासवर्ड भी थे। जब से 500 और हजार रुपए के नोट बंद हुए थे। उसके बाद उनके पास इन एटीएम से 500 और हजार के नोट निकालने का काम भी दिया गया था। इनमें से करीब 20 एटीएम से नोट निकालकर उन्होंने नियमानुसार जमा भी करवा दिया लेकिन, पांच एटीएम का न तो उन्होंने कोई कैश जमा कराया और न ही कोई हिसाब दिया। दोनों आरोपी कंपनी की गाड़ी लेकर तीन दिन से फरार हंै। इस रिपोर्ट पर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया। जिन पांच एटीएम से कैश निकाले जाने की शंका है, उन्हें भी खुलवाने का काम शुरू किया गया। देर शाम इसी क्रम में पुलिस व कंपनी अधिकारियों की मौजूदगी में रोडवेज बस स्टैंड स्थित एसबीबीजे बैंक के एटीएम को घंटों की मशक्कत के बाद खोला गया। इस एटीएम से पैसे गायब होने या न होने को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है लेकिन, कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में सहायक प्रबंधक सुनील कुमार ने लाखों रुपए गायब होने का मामला दर्ज कराया है। जिन पांच एटीएम से पैसे गायब होने की शंका है। उनमें से दो शहर और तीन शहर के बाहर स्थित हैं। जिन्हें एक-एक कर खोला जाएगा। फिलहाल केवल एक एटीएम को खोला गया है। जिसकी राशि को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया हैं। वहीं पुलिस ने भी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है आरोपियों के पास 25 एटीएम की चाबी और उनके पासवर्ड है। ऐसे में 20 एटीएम को भी खोलकर उनमें दोबारा कैश डालने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है।

ये कैसी जलन, चाची ने नवजात को अस्पताल की छत से फेंका

यह भी पढ़े

Web Title-contracting company staff flee with the old notes from ATM !
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: contracting, company, staff, flee, old note, atm, jhunjhunu, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, crime news in hindi, crime news, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved