मुंबई। जल्द ही शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘रईस’ के गाने ‘लैला मैं लैला’ में नजर आने वाली अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि वह यह नहीं समझ पाती हैं कि शब्द ‘आइटम नंबर’ का मतलब क्या होता है।
सनी ने बताया, ‘‘मुझे लगता है कि फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने में इस विशेष गाने की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुझे समझ में नहीं आता कि आइटम नंबर शब्द का मतलब क्या होता है। शुरू से कुछ बॉलीवुड फिल्मों के गीत बहुत शानदार रहे हैं और लोग इस बारे में आगे की ओर देख रहे हैं।’’
अभिनेत्री ने कहा कि वह गानों को बुरे या बेतुके गानों के तौर पर नहीं देखती हैं। जब वह बड़ी हो रही थीं तो उस समय वह आइटम गाने के बारे में नहीं जानती थी। वह सारे गानों का लुत्फ लेती थीं।
मणिरत्नम की महाकाव्य फिल्म 30 सितंबर को होगी रिलीज
ओटीटी ने मेरे करियर को बदल दिया : मंजरी फडनीस
विलेन का किरदार निभाना रणबीर कपूर का बड़ा सपना
Daily Horoscope