हमारे समाज में हमेशा कहा जाता है कि हमेशा पुरुष की लम्बाई उसकी पत्नी से अधिक होनी चाहिए। जिसे बॉलीवुडिया फिल्मों में भी फॉलो किया गया, इतना ही नहीं बॉलीवुड में लंबा हीरो और कम हाइट की हीरोइन का ट्रेंड काफी हिट भी हुआ था। लेकिन अब बॉलीवुड में शार्ट हाइट का हीरो लम्बी हीरोइन के साथ इश्क फरमा रहें हैं। सलमान खान कई फिल्मों में कैटरीना कैफ से साथ रोमांस कर चुकें हैं। साथ ही दोनों की जोड़ी भी दर्शकों का काफी पसन्द है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों जल्द ही फिल्म टाइगर जिन्दा है में नजर आ सकतें हैं। बता दें सलमान खान की लम्बाई 5.6 हैं और कैटरीना कैफ की 5.8.. वे सलमान खान से दो, आमिर से तीन और शाहरुख खान से आधा इंच बड़ी हैं। तो आइये जानतें हैं स्लाइड्स में सेलब्स की लम्बाई.........
'चमकीला' का टीजर रिलीज, बिना पगड़ी के नजर आए दिलजीत दोसांझ
गर्मी के दिनों में सोफिया अंसारी ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा
सलमान खान की आमिर खान को चैम्पियन्स के लिए ना, अब रणबीर कपूर पर ठहरी निगाहें
Daily Horoscope