फेरारी ब्रांड के लाफेरारी स्पोर्टस कार की 499 कारें ही दुनियाभर में बिक्री के लिए बनाई गई थी। पिछले साल इटली में भुकंप आने के बाद कंपनी ने इसकी एक और कार बनाई गई और बेचने का निर्णय लिया गया। यह लाफेरारी का 500वां माॅडल था। इससे मिलने वाली राशि का इस्तेमाल इटली के भुकंप पीड़ितों की सहायता में किया जाने वाला था। इसके लिए ही कंपनी ने फ्लोरिडा के डेटोना इंटरनेशनल स्पीडवे पर हुए माॅन्डियाली इंवेट में फेरारी ने इस नई कार का डिस्प्ले किया था। सूचना मिली है कि वहां इस कार की नीलामी हो गई है। इस नीलामी में कंपनी को 70 लाख डाॅलर (करीब 47.7 करोड़ रूपए) मिले हैं। इस तरह से यह कार दुनिया की सबसे महंगी कार बन गई है।[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
-> 50-60 हजार रूपए के बीच की टाॅप15 बाइक-पार्ट 1
ईवी राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म ब्लूस्मार्ट ने 5 हजार इलेक्ट्रिक कारों को जोड़ने के लिए 25 मिलियन डॉलर जुटाए
रेपो दर बढ़ाने की घोषणा वाहन उद्योग के प्रतिकूल : फाडा
प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए शीर्ष भारतीय ई-स्कूटर कंपनी बनी ओला इलेक्ट्रिक
Daily Horoscope