धार्मिक ग्रन्थों के अनुसार हर इंसान को भगवान की पूजा पाठ व आराधना करनी चाहिए। इंसान भगवान की आराधना इसलिए करता है कि उसके जीवन में खुशियां आएं। इंसान जो मेहनत करता है उसका भगवान अच्छा फल दे और उसकी जिंदगी खुशियों से भर जाए। कई बार इंसान को काफी पूजा पाठ और तपस्या करने के बाद भी फल नहीं मिलता।
ऎसे में इंसान निराश हो जाता है और भगवान के प्रति अविश्वास की भावना जागने लगती है। धार्मिक ग्रन्थों और शास्त्रों की मानें तो भगवान किसी इंसान को उसकी भक्ति का फल तब ही देता है जब वो भगवान की निस्वार्थ भाव से सेवा करने, आराधना व पूजा पाठ करे और सबसे अहम बात है वो है कि इंसान झूठ नहीं बोले। शास्त्रों की मानें तो जो इंसान झूठ बोलता है उसे उसकी पूजा पाठ या आराधना का फल नहीं मिलता।
शास्त्रों के अनुसार ऎसे पांच कार्य हैं जिनको करते हैं तो उसका फल तभी मिलेगा जब आप झूठ नहीं बोलेंगे अगर इन कामों को करते हो और झूठ बोलते हो तो आपको इन कार्यो का पूर्णत: फल नहीं मिलेगा।
शुरू हुआ फाल्गुन, इसी माह पड़ेगी शिवरात्रि और होली
माघी पूर्णिमा आज, सूर्य पूजा के साथ करें पितरों के लिए श्राद्ध
राहु का प्रतिनिधित्व करते हैं तवा-कढ़ाई, सावधानीपूर्वक करें इनका इस्तेमाल
Daily Horoscope