सांपों को लेकर आपने खूब कहानियां आज तक सुनी होगी,लेकिन ये कहानी सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। उत्तराखंड के पौड़ी की रहने वाली इस महिला के पीछे सांप इस कदर नाराज है कि इसका पीछा नहीं छोडऩा चाहते। महिला को पिछले एक माह में पांच बार सांप काट चुका है।
हालांकि तुरंत इलाज मिलने से उसकी जान तो बच गई है लेकिन ये सांप उसका पीछा छोडऩे को बिल्कुल तैयार नहीं है।
जानकारी के अनुसार महिला के घर के बाहर एक गौशाला है,एक दिन महिला के घरवालों ने उस गौशाला में ही घुसे एक सांप को मार दिया। उसी दिन के बाद सांप महिला के पीछे पड़े हुए हैं।
स्थानीय लोगों ने गांव में किसी प्रकार का अनिष्ट न हो इसलिये यहां शिव मंदिर भी बनवा दिया है।
# 999 स्टेप पार कर पहुंचे खजाने वाली इस गुफा में
एक पेड़ का फल ऐसा भी, जिसका स्वाद गुलाब जामुन जैसा
बिन दुल्हे-पंडित दुल्हन बनी क्षमा बिंदु, हुई एक अनोखी शादी
बिजली विभाग ने नहीं दी बिजली, विभाग में ही ये कार्य करता है शख्स
Daily Horoscope