आपने वो गाना तो सुना होगा चिठ्ठी आई हैं चिठ्ठी आई हैं। कभी एक जमाना था जब प्रेमी और प्रेमिका घर की छत पर बैठकर Postman का इंतजार करते थे अपने पत्र के लिए और वो समय भी कुछ अलग ही था । मगर आज की दुनिया में ऎसा कुछ नही होता, एक SMS क्लिक करते ही तुरंत पहुँच जाता हैं, समय के साथ साथ हर चीज़ बदल गयी हैं मगर पुरानी यादें हमेशा याद रहती हैं उन्हें भुलाया नही जा सकता हैं । उसी तरह आज हम आपकी कुछ पुरानी यादों को ताज़ा करने जा रहे हैं।
आजकल टेक्नालजी को बढ़ते हुए देख प्रेम पत्र लिखने का जमाना तो जैसे Dinasour को तरह विलुप्त ही हो गया हैं। आजकल के लोग अपने प्यार को बयाँ करने के लिए नयी टेक्नालजी के साथ स्मस करना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन कभी एक जमाना था जब लोग पत्र लिखकर अपने प्यार को बयाँ करते थे, वो दिन तो अब चले गये हैं। मगर आज भी उन दिनों की कुछ यादें ताज़ा हैं जिन्हें देखकर और प़डकर आप अपनी हँसी को बिल्कुल भी नही रोक पाएँगे।
तो आइए आज हम आपको कुछ ऎसे ही अजीबों ग़रीब और हँसाने वेल प्रेम पत्र बताते हैं जिन्हें देखकर आप चौंक ही जाएँगे ।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बच्चों के गले में कुत्तों की तरह पट्टा बांधकर घुमाता है यह शख्स
पत्नी के साथ संभोगरत होते समय शख्स के प्राइवेट पार्ट में हुआ फ्रैक्चर
सनक में बदला शौक, स्थापित किया विश्व कीर्तिमान, शरीर पर बनाए कीड़े-मकौड़े के टैटू
Daily Horoscope