अंग्रेजी में किसी विद्वान का कथन है- Man is a Laughing Animal अर्थात मनुष्य हँसने वाला प्राणी है । मनुष्य और अन्य पशुओं के बीच भिन्नता सूचित करने वाले-बुद्धि, विवेक तथा सामाजिकता आज जहाँ अनेक लक्षण हैं, वहाँ एक हास्य भी है। पशुओं को कभी हँसते नहीं देखा गया है। यह सौभाग्य, यह नैसर्गिक अधिकार एकमात्र मनुष्य को ही प्राप्त हुआ है। जिस मनुष्य में हँसने का स्वभाव नहीं उसमें पशुओं का एक बड़ा लक्षण मौजूद है, ऐसा मानना होगा । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संसार में असंख्यों प्रकार के मनुष्य हैं । उनके रहन-सहन, आहार-विहार, विश्वास-आस्था, आचार-विचार, प्रथा-परंपरा, भाषा-भाव एवं स्वभावगत विशेषताओं में भिन्नता पाई जा सकती है, किंतु एक विशेषता में संसार के सारे मनुष्य एक हैं। वह विशेषता है-हास्य। काले-गोरे, लाल-पीले, पढ़े-बेपढ़े, नाटे-लंबे, सुंदर-असुंदर का भेद होने पर भी उनकी भिन्नता के बीच हँसी की वृत्ति सब में समभाव से विद्यमान है।
प्रसिद्ध विद्वान मैलकम ने एक स्थान पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा है -संसार में आज हँसी की सबसे अधिक आवश्यकता है, किंतु दु:ख है कि दुनिया में उसका अभाव होता जा रहा है। कहना न होगा कि श्री मैलकम का यह कथन बहुत महत्व रखता है और उनका हँसी के अभाव पर दुखी होना उचित ही है । देखने को तो देखा जाता है कि आज भी लोग हँसते हैं, वह उनकी व्यक्तिगत हँसी होती है, किंतु सामाजिक तथा सामूहिक हँसी दुनिया से उठती चली जा रही है। उसके स्थान पर एक अनावश्यक, एक कृत्रिम गंभीरता लोगों में बढ़ती जा रही है।
ऐसा करने में उनका विचार होता है कि लोग उनको गहन, गंभीर और उत्तरदायी व्यक्ति समझकर आदर करेंगे, समाज में उनका वजन बढ़ेगा। यह बात सही है कि गंभीरता जीवन में वांछित गुण है, किंतु यह तभी ठीक है, जब आवश्यकतानुसार हो और यथार्थ हो । नकली गंभीरता से आदर होना तो दूर लोग मातमी सूरत देखकर उल्टा उपहास ही करते हैं ।गंभीरता के नाम पर हर समय मुँह लटकाए, गाल फुलाए, माथे में बल, आँखों में भारीपन भरे रहने वाले व्यक्तियों को समाज में बहुत कम पसंद किया जाता है । वे एक बंद पुस्तक की भाँति लोगों के लिए संदेह तथा संदिग्धता के विषय बने रहते हैं।
उपरोक्त प्रवचन पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित पुस्तक जिंदगी हँसते-खेलते जिएँ- पृष्ठ- 3 से लिया गया है।
भूषण कुमार ने मारी बाजी, अल्लू अर्जुन के बाद जूनियर एनटीआर का हिन्दी डेब्यू
पवनपुत्र भाईजान से कटा करीना कपूर का पत्ता, पूजा हेगड़े की हुई एंट्री
'छोरी 2' की शूटिंग पूरी कर खुश हैं नुसरत और सोहा
Daily Horoscope