• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 119 मौतें, मदद को भारत ने भेजे तीन जहाज

कोलंबो। श्रीलंका में जबरदस्त बारिश के चलते आई भारी बाढ़ और भूस्खलन से 119 लोगों की मौत हो गई हैं जबकि 150 लोग लापता बताए जा रहे हैं। 1970 के दशक के बाद यह सबसे भारी बारिश है। इस बारिश से सात जिलों में 20 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। दक्षिण पश्चिम मानसून ने यह तबाही मचाई है, जिसमें सैकड़ों मकान नष्ट हो गए हैं और कई सडक़ें टूट गई हैं। भारतीय नौसेना के तीन जहाज राहत सामग्री लेकर श्रीलंका गए हैं।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर श्रीलंका में इस आपदा पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने श्रीलंका सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जो हमसे बन पड़ेगा, वह हम करेंगे। राहत सामग्रियों के हमारे जहाज भेजे जा रहे हैं। राहत सामग्रियों का पहला जहाज शनिवार और दूसरा रविवार को कोलंबो पहुंचेगा। बता दें कि इससे पहले श्रीलंका में त्वरित राहत पहुंचाने के लिए बंगाल की खाड़ी के दक्षिण हिस्से में तैनात आईएनएस किर्च को कोलंबो की ओर रवाना कर दिया गया है। साथ ही कपड़े, दवाई और पानी जैसी जरूरी चीजों के साथ आईएनएस विशाखापत्तनम सेेेे रवाना होगा। इन जहाजों में राहत सामग्री के साथ मेडिकल टीमें और हेलिकॉप्टर भी कोलंबो भेजे जा रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, सबसे बुरी तरह गाले जिला प्रभावित हुआ है, जहां 7,157 लोग इससे प्रभावित हुए हैं। आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) के उपमंत्री दुनेश गनकानदा न कहा, ‘हमने 1970 के दशक के बाद से सबसे जबरदस्त बारिश देखी है। हम कुछ इलाकों में राहत कार्य कर रहे हैं, लेकिन हम प्रभावित इलाकों में कुछ मकानों तक नहीं पहुंच सकते।’ उन्होंने कहा कि सरकार ने राहत के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठनों को सतर्क कर दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-119 deaths in flood-landslide in Sri Lanka, Indian Navy reached for help
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sri lanka landslides, floods death toll rises to 91 over 100 missing, sri lanka floods and landslides, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved