• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

डोकलाम: चीन ने दिए भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता के संकेत, लेकिन ...

पेइचिंग। डोकलाम पर भारत और चीनी बलों के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच दोनों ही देश पर्दे के पीछे से कूटनीतिक पहल की कोशिश में लगे हुए है। चीन ने संकेत दिए है कि ब्रिक्स एनएसएएस बैठक के दौरान भारत और चीन के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच चर्चा हो सकती हैं। साथ ही चीन ने शर्त रखी है कि भारत को अपनी सेना वापस बुला लेनी चाहिए। हालांकि, इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
आपको बता दें कि ब्रिक्स एनएसएएस की बैठक 27-28 जुलाई को होनी है। इस मीटिंग में भाग लेने के लिए भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पेइचिंग जाने वाले हैं।

डोभाल और येन भारत और चीन की तरफ से सीमा मुद्दे पर बात करने के लिए विशेष प्रतिनिधि हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कंग ने सोमवार को कहा कि ब्रिक्स एनएसएएस की मीटिंग के दौरान अजीत डोभाल और स्टेट काउंसलर येन जेइची के बीच मुलाकात हो सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस बैठक की पुष्टि नहीं कर रहे हैं, लेकिन पहले भी ऐसी द्विपक्षीय बैठकें हुई हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि मेरे पास इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है।
कंग से यह पूछे जाने पर कि क्या ब्रिक्स एनएसएएस की बैठक में डोकलाम का मुद्दा भी उठेगा, उन्होंने कहा, चीन और भारत के बीच सहज कूटनीतिक रिश्ते हैं।

भारतीय सेना ने गैरकानूनी तरीके से चीन की सीमा का उल्लंघन किया है। हम एक बार फिर भारत से आग्रह करते हैं कि वह अपनी सेना को पीछे हटा ले। मैं फिर से यह दोहराना चाहता हूं कि दोनों देशों के बीच बातचीत के लिए यही शर्त है। इससे पहले चीन ने सोमवार को भारत से भ्रामक सोच त्यागने और अपने सभी सैनिकों को तत्काल हटाने का आग्रह किया, जो उसके अनुसार अवैध रूप से चीनी क्षेत्र में घुस आए हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने संवाददाताओं से कहा कि देश अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता की हर कीमत पर रक्षा करेगा। वू ने कहा, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का 90 वर्षीय इतिहास राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा के लिए उसकी बढ़ती क्षमता और अडिग दृढ़ता को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sikkim stand-off: China hints at Doval-Yang bilateral meet
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sikkim stand off, china, chinese foreign ministry spokesman, lu kang, brics nsas meeting, nsa ajit doval, state councillor yang jiechi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved