• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

US में मोदी बोले : सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया को ताकत दिखाई, नहीं उठे सवाल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने विदेशी दौरे पर कल रविवार को अमेरिका पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए पाकिस्तान और चीन पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि जब हम सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं, तो दुनिया को हमारी ताकत का पता चलता है। पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया को पता चला कि भारत संयम रखता है, लेकिन जरूरत पड़ने पर सामर्थ्य रखता है। साथ ही, पीएम मोदी ने कहा कि विश्व के किसी देश ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कोई सवाल नहीं उठाया। पीएम मोदी ने कहा कि अगर दुनिया चाहती, तो सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर हमारे बाल नोच लेती, कठघरे में खड़ा कर देती, लेकिन भारत के इतने बड़े कदम पर किसी ने एक भी सवाल नहीं उठाया।

पीएम ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर सिर्फ उसी देश ने सवाल उठाए, जिसको इसे भुगतना पड़ा था। पीएम मोदी ने कहा कि भारत जब पहले दुनिया को आतंकवाद के बारे में समझाता था, तो समझ में नहीं आता था। अब आतंकवाद ने खुद दुनिया को इसके बारे में समझा दिया है।

तीन साल के कार्यकाल में सरकार पर कोई दाग नहीं :

पीएम मोदी ने अपनी सरकार के तीन साल के कार्यकाल के बारे में भी कहा कि अब तक उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं लगा। मोदी ने कहा कि भारत में भ्रष्टाचार से लोगों को नफरत हो गई है। पीएम मोदी ने कहा कि तकनीक से शासन में पारदर्शिता लाने में कायमाबी मिल रही है। साथ ही, मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों में तीन करोड़ सब्सिडी ऐसे लोगों को जाती थी, जिसका कोई अता-पता ही नहीं था। हमारी सरकार में सवा सौ करोड़ देशवासियों ने एक बार के कहने पर सब्सिडी छोड़ दी, जो अब गरीबों को दी जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PM Modi in US, No one questioned Indias surgical strikes, world witnessed our power
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm modi, pm modi in us, indias surgical strikes, world witnessed indias power, sushma swaraj, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved