• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मॉस्को में भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन, विपक्षी नेता समेत सैकड़ों गिरफ्तार

Opposition leader among hundreds arrested at Moscow protest - World News in Hindi

मॉस्को। रूस में विरोध प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध के बावजूद भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन में देश के विभिन्न हिस्सों में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान क्रेमलीन के शीर्ष आलोचक एलेक्सेई नवालनी समेत सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया। नवालनी ने इस महीने प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव पर गैरसरकारी संगठनों के नेटवर्क के जरिए भ्रष्टाचार करने की एक विस्तृत जानकारी वाली रिपोर्ट जारी करते हुए इसके विरोध में मार्च बुलाए थे।
रिपोर्ट को यूट्यूब पर लोगों ने एक करोड़ 10 लाख बार देखा है लेकिन मेदवेदेव ने अब तक इन दावों पर किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की है। मॉस्को में रविवार को आयोजित हुआ मार्च हाल के वर्षों का सबसे बड़ा अनधिकृत मार्च था। पुलिस ने इन प्रदर्शनों में इक_े हुए लोगों की तादाद 7 हजार से 8 हजार बताई है। पुलिस ने नवालनी को प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लेकर मिनीबस में बैठा दिया। भीड़ ने बस को रोकने की कोशिश की और ‘शर्म करो’, ‘उन्हें जाने दो’ के नारे लगा रहे थे। नवालनी ने वाहन से ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं ठीक हूं। आप लोग टेवरसक्या जाएं।’ पुलिस ने बताया कि उन्होंने करीब 500 लोगों को मॉस्को से हिरासत में लिया। वहीं ओवीडी-इन्फो नाम की एक वेबसाइट का कहना है कि यहां से कम से कम 933 लोगों को हिरासत में लिया गया है। नवालनी के एंटी-करप्शन फाउंडेशन की महिला प्रवक्ता ने ट्विटर पर बताया कि उन्हें जज के सामने पेश करने से पहले रात तक हिरासत में ही रखा जाएगा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Opposition leader among hundreds arrested at Moscow protest
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: moscow, protest, opposition leader, arrest, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved