बगदाद । इराकी सेना ने तीन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों को मार गिराया है और नीनवे और बगदाद प्रांतों में समूह के तीन स्थानीय नेताओं को गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि सेना ने उत्तरी प्रांत नीनवे में एक पहाड़ी इलाके में एक अभियान चलाया और आईएस के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) के मीडिया कार्यालय ने एक अन्य बयान में कहा कि अलग से, इराकी बलों ने बगदाद प्रांत में आईएस के तीन स्थानीय नेताओं को पहले से गिरफ्तार आतंकवादियों की खुफिया रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तार किया।
जेओसी के बयान में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच के दौरान, बंदियों ने अनबर प्रांत में आतंकवादी अभियानों को अंजाम देने, प्रमुख आतंकवादी समूहों और सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ कई आतंकवादी अभियानों में भाग लेने की बात कबूल की।
पिछले कुछ महीनों में, इराकी सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ उनकी तीव्र गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाए हैं।
--आईएएनएस
PM मोदी ने किया माटुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन, राजकोट में जनसभा को किया संबोधित
चीनी वीजा घोटाला मामले में मेरे साथ टेस्ट क्रिकेट खेल रही है सीबीआई : कार्ति चिदंबरम
हिजाब विवाद पर बोले कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बी.सी. नागेश, 'केवल यूनिफॉर्म की है अनुमति'
Daily Horoscope