• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

बार्सिलोना टेरर अटैक के दौरान फ्रीजर में छिप गईं थी भारतीय मूल की टीवी एक्ट्रेस

लंदन। स्पेन के बार्सिलोना में गुरुवार को हुए आतंकी हमले के दौरान भारतीय मूल की ब्रिटिश टीवी एक्ट्रेस लैला राउसे भी मौजूद थीं। लैला इस आतंकी हमले से बचने के लिए एक रेस्टोरेंट के फ्रीजर में छिप गई थी। उन्होंने हमले के दौरान लाइव ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। लैला अपनी 10 साल की बेटी इनाज के साथ छुट्टी मनाने के लिए बार्सिलोना गईं थीं। आतंकी हमले के दौरान लैला ने ट्वीट किया, मैं यहां हमले के बीच फंसी हूं। एक रेस्टोरेंट के फ्रीजर में छिप गई हूं। ये सब कुछ काफी तेजी से हुआ। मैं यहां पर सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रही हूं। अभी फायरिंग की आवाज सुनी है। पुलिस किसी को खोजने के लिए दौड़ रही है।

रेस्टोरेंट से निकलने के बाद लैला ने ट्वीट किया, रेस्टोरेंट के स्टाफ को मुझे सुरक्षित रखने के लिए शुक्रिया। आई लव यू बार्सिलोना। इसके बाद उन्होंने बार्सिलोना के आसमान में उड़ते पुलिस हेलिकॉप्टर की पिक ट्वीट की। हालांकि, इसके बाद उन्होंने कोई ट्वीट नहीं किया है।
गौरतलब है कि स्पेन में गुरुवार को 24 घंटे के भीतर दो आतंकी हमले हुए, इनमें 13 लोगों की मौत हो गई। पहला हमला बार्सिलोना में हुआ, यहां आतंकी ने पैदल चल रहे 13 लोगों को वैन से कुचल दिया, 100 से ज्यादा जख्मी हो गए। इसके बाद कैमब्रिल्स में बम लेकर लोगों की तरफ भाग रहे 5 आतंकियों को पुलिस ने मार गिराया, यहां एक पुलिसकर्मी समेत 7 लोग जख्मी हुए थे। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आतंकी बड़े हमले की योजना में थे, लेकिन उनकी प्लानिंग फेल हो गई।

कैटालोनिया पुलिस के प्रवक्ता जोसेफ लुइस ट्रैपेरो ने पत्रकारों से बताया, आतंकी बार्सिलोना में एक या उससे अधिक हमले करने की तैयारी में थे। अल्कानार में बम धमाके के चलते उन्हें रूकना पड़ा और वह बड़ा हमला करने के लिए ज्यादा देर तक रुक नहीं सके। वह बुधवार की शाम को अलकानार में एक घर में हुए बम धमाके के बारे में बात कर रहे थे। पुलिस का मानना है कि घर पर हुआ धमाका विस्फोटक सामग्री तैयार करते वक्त हुआ था। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि 7 लोग घायल हो गए थे।

ट्रैपेरो ने कहा कि गलती से हुए इस धमाके के चलते हमलावरों की टीम में शामिल लोग प्रारंभिक स्तर के अटैक करने में ही सक्रिय हो गए। इसी योजना के तहत उन लोगों ने बार्सिलोना में पैदल यात्रियों पर वाहन चढ़ाने और उसके करीब 8 घंटे बाद ही समुद्र किनारे बसे शहर कैम्ब्रिल्स में लोगों पर इस तरह का हमला किया। पुलिस के मुताबिक, बार्सिलोना की सबसे बिजी सडक़ लास रैम्ब्लास में आतंकी ने जानबूझकर लोगों पर वैन चढ़ा दी। दो संदिग्धों को अरेस्ट किया गया है।

जानें-कौन है लैला

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Indian origin actress live tweeted barcelona terrorist attack from restaurant freezer
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: barcelona terror attack, indian origin actress, laila rouass, live tweeted, spain terrorist attack, restaurant freezer\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved