नई दिल्ली । सीमा शुल्क अधिकारियों ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) पर लगभग 60 लाख रुपये की कोकीन के साथ एक ब्राजीलियाई नागरिक को गिरफ्तार किया। सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया। ब्राजील का नागरिक साओ पाउलो हवाई अड्डे (ब्राजील) से दुबई के लिए रवाना हुआ और 11 मार्च को दुबई से आईजीआई हवाई अड्डे, नई दिल्ली पहुंचा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अधिकारी ने कहा कि उसकी जांच में उसके शरीर के अंदर कुछ पदार्थ छिपा हुआ पाया गया।
आरोपी के शरीर में 85 अंडाकार आकार के कैप्सूल बरामद हुए। इसमें 752 ग्राम कोकीन भरा था।
अधिकारी ने कहा कि कोकीन जब्त कर आगे की जांच की जा रही है।
--आईएएनएस
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति घोटाला: के. कविता से आज तीसरी बार पूछताछ कर सकती है ईडी
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope