• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

एयर इंडिया लागत घटाकर 500 करोड़ बचाने की जुगत में

कोपेनहेगन। राष्ट्रीय विमान वाहक कंपनी एयर इंडिया ने अपने वेंडरों और आपूर्तिकर्ताओं के साथ फिर से समझौता की शर्तों को लेकर ‘दुबारा बातचीत’ करेगी, ताकि कम से कम समय में परिचालन लागत में 500 करोड़ रुपये तक की कटौती की जा सके। कंपनी के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव बंसल ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी अल्पकालिक लक्ष्य को 12 हफ्तों की समयावधि में पूरा कर लिया जाएगा। बंसल ने यहां एयर इंडिया के नई दिल्ली-कोपेनहेगन नॉन स्टॉप फ्लाइट के उद्धाटन उड़ान के उतरने के बाद कहा, ‘‘लागत में कटौती और प्रबंधन की हमेशा संभावना होती है। मेरा लक्ष्य यात्रियों को किसी तरह की असुविधा दिए बिना लागत में कटौती करना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आंतरिक रूप से हम अपने वेंडरों और आपूर्तिकर्ताओं के साथ समझौतों को लेकर दुबारा बातचीत कर रहे हैं।’’उन्होंने बताया कि इस बचत योजना के तहत हर हफ्ते एक प्रमुख कदम उठाया जाएगा। बंसल ने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य लागत में कटौती के लिए हर हफ्ते एक कदम उठाना है, जिससे 10-20 करोड़ रुपये की बचत हो।’’उन्होंने कहा, ‘‘उदाहरण के लिए वैश्विक स्तर पर कम ब्याज दर को देखते हुए हम अपने वेंडरों से दुबारा बातचीत करेंगे और थोक छूट की मांग करेंगे।’’

इस दौरान केंद्र सरकार जहां घाटे से जूझ रही एयरलाइन के निजीकरण को लेकर विचार-विमर्श में व्यस्त है। वहीं, बचत की पहल के लिए आवश्यक प्रारंभिक समर्थन प्रदान करने पर सहमत हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने करीब 3,000 करोड़ के अल्पावधि ऋण के लिए एक वैश्विक आरएफपी तैयार किया है। मुझे इस माह के अंत तक इसके प्राप्त होने पर पूरा भरोसा है।’’उन्होंने कहा, ‘‘ये ऋण सरकार द्वारा समर्थित हैं तथा इससे तेल कंपनियों और एयरपोर्ट ऑपरेटर जैसे विभिन्न वेंडरों का बकाया चुकाने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे कई वेंडरों के साथ अंतिम बार एक बार में मामला निपटाने में मदद मिलेगी।’’

एयरलाइन के लिए यह योजना काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस समय वह 50,000 करोड़ रुपये के घाटे में डूबी है। पिछले 10 सालों से एयरलाइन के बढ़ते ऋण और घाटे के कारण इसकी वित्तीय व्यवहार्यता के लिए सबसे बड़ी बाधा बन गई है और सरकार ने एयर इंडिया की अपनी हिस्सेदारी को बेचने के लिए ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी प्रदान कर दी है। नतीजतन एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया के लिए मंत्रियों के एक समूह का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता वित्तमंत्री अरुण जेटली कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Air India cut costs to save Rs 500 crores
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: air india, cut costs to save, rs 500 crores, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved