• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

योगी आदित्य नाथ बोले,गउ माता की जय बोलने भर से नहीं बचेंगी गोमाता

नई दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को आरएसएस-बीजेपी समन्वय बैठक में गो-संरक्षण के मुद्दे पर कहा कि गउ माता की जय बोलने से गउ माता का संरक्षण नहीं हो पाएगा। गउ माता की जय तो हम बोलें लेकिन उनके संरक्षण के लिए ईमानदारी से अपने स्तर पर प्रयास भी करें, तभी गोमाता बच पाएंगी।

योगी ने महापुरूषों को जातिगत आधार पर बांटने पर भी वार किया। उन्होंने कहा, हमने महापुरूषों को जाति के आधार पर बांट दिया है, इतना घोर पाप किया है। हर जाति का महापुरूष खडा हो गया है। योगी आदित्यनाथ ने प्राकृतिक संसाधनों की बर्बादी और गंदगी को पूर्वाचल में हर साल सैकडों बच्चों की जान लेने वाली बीमारी इंसेफेलाइटिस का मुख्य कारण करार देते हुए कहा कि हालात में सुधार के लिये स्वच्छ भारत अभियान के तहत आगे बढना होगा।

उन्होंने सलेमपुर में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में कहा, इंसेफेलाइटिस का मौसम आने वाला है। हर साल इस बीमारी से सैकडों मौतें होती हैं। इसका कारण यह है कि हमने पूवांüचल में साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा,हमने जितने भी जल के स्त्रोत थे, उन सबको गंदा कर दिया। उस पानी को पीने से बच्चा इंसेफलाइटिस से पीडित हो जाता है। हमें स्वच्छ भारत अभियान के तहत आगे बढना होगा। गांव की नदियों और तालाबों को प्रदूषित ना होने दें। अपने गांव, कस्बे और वार्ड में स्वच्छता का अभियान शुरू करें। गंदगी को पूरी तरह रोकें।

याद रहे,पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और देवरिया समेत कई जिलों में हर साल इंसेफेलाइटिस की वजह से सैकडों बच्चों की मौत हो जाती है। वैसे तो लगभग पूरे साल इस बीमारी का प्रकोप रहता है लेकिन बारिश के मौसम में यह विकराल रूप धारण कर लेता है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-yogi adityanath tells BJP-RSS workers,only slogans will not save cows
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: yogi, adityanath, bjp, rss, workers, slogans, save cows, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved