• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

योगी से मदद मांगने पहुंचा था अजमेर ब्लास्ट का दोषी, पर टरका दिया

नई दिल्ली। 2007 में अजमेर शरीफ दरगाह में ब्लास्ट केस में दोषी करार दिया गया सुनील जोशी इस घटना से पहले उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद मांगने गया था, लेकिन उन्होंने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और वहां से टरका दिया था। सुनील 2006 में योगी से गोरखपुर में मिला था। इस मुलाकात में उसने योगी से कथित तौर पर सिम काड्र्स और हथियारों का इंतजाम करने के लिए कहा था। इन बातों का जिक्र स्वामी असीमानंद के उस ‘इकबालिया’ बयान में है, जिसे सीआरपीसी के सेक्शन 164 के तहत दर्ज किया गया था। हालांकि, इस बयान को बाद में वापस ले लिया गया।

अजमेर ब्लास्ट में आरोपी असीमानंद और भारत मोहन रतेश्वर उर्फ भारत भाई को हाल ही में जयपुर की विशेष एनआईए अदालत ने बरी कर दिया था। दोनों ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया था। द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, सुनील जोशी और भारत भाई ने अप्रैल 2006 में असीमानंद के आदेश पर गोरखपुर के तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। असीमानंद ने सुनील और भारत को आगरा जाकर स्थानीय आरएसएस नेता राजेश्वर सिंह से मुलाकात करके योगी से मिलने का रास्ता निकालने के लिए कहा था।

सुनील और भारत पहले आगरा गए, जहां उनकी मुलाकात राजेश्वर से हुई। राजेश्वर इन दोनों को योगी से मिलवाने के लिए गोरखपुर ले गया। असीमानंद के मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए गए बयान और भारत भाई के सीआरपीसी के सेक्शन 164 के तहत दर्ज बयान में इन बातों का जिक्र है।

इसके मुताबिक, उस दिन दोनों को योगी से अकेले में मुलाकात का वक्त नहीं मिला। भारत भाई और असीमानंद के मुताबिक, योगी ने बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और किसी और दिन आने को कहा। योगी ने कहा, ‘मैं व्यस्त हूं। वक्त लेकर आप मुझसे कभी दोबारा मिल सकते हैं।’

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Yogi Adityanath had shrugged off Sunil Joshi, a convict in Ajmer Sharif blast
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: yogi adityanath, shrugged convict, ajmer sharif blast, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved