• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव को दी श्रद्धाजंलि

Sharda Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev to Shraddhanjali - Barnala News in Hindi

बठिंडा । कई क्रांतिकारी संगठनों द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिये टीचर्ज होम बठिंडा से लेकर आर्यसमाज चौक स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के पास पहुंचे व वहां रैली की।

इसमें इंसाफ की लहर पंजाब के चेयरमैन गुरभेज सिंह संधू, प्रांतिय अध्यक्ष कुलवंत सिंह भुल्लर, गुरजंट सिंह, जसपाल सिंह पाली, सम्पूर्ण सिंह, (प्रकाश सिंह पाशा) थर्मल , सतपाल गोयल, पवन गर्ग, मिठू सिंह (देहाती मजदूर सभा), राजविंदर कौर, दर्शना जोशी सहित अन्य सदस्य शामिल हुये। इस मार्च में शहीद भगत सिंह नौजवान सभा पंजाब, पंजाब स्टूडैंट फेडरेशन , थर्मल यूनियन व इंन्साफ की लहर पंजाब के सदस्य शामिल हुये। आर्य समाज चौक पहुंच कर इन सदस्यों ने पहले शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वहां रैली की जिसमें इन संगठनों के नेताओं ने कहाकि साम्यवाद की लूट , संप्रदायिक ताकतों के विरूद्ध शहीद भगत सिंह की विचारधारा को आगे लाना व बढ़ाना होगा। उन्होंने कहाकि हमें देश को आगे लेजाने के लिये काम करना होगा।

जसपाल सिंह पाली ने कहाकि आजादी के बाद से ही सत्ता संभालने वालों ने कंपनियों के साथ मिलकर देश को लूटा है। इससे सरकारी चहेते मालामाल हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त एसएसडी गल्र्ज कालेज बठिंडा में कालेज के एनएसएस यूनिट द्वारा भी शहीद भगत सिंह को समर्पित शहदी दिवस मनाया गया। इसमें कालेज की प्रिंसीपल डा. परमिंदर कौर तांघी व डा. उषा शर्मा ने छात्रायों को देश की आजादी में शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव की कुबार्नी बारे जानकारी दी।
डा, 22 मार्च , (पवन जिंदल)। कई क्रांतिकारी संगठनों द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिये टीचर्ज होम बठिंडा से लेकर आर्यसमाज चौक स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के पास पहुंचे व वहां रैली की। इसमें इंसाफ की लहर पंजाब के चेयरमैन गुरभेज सिंह संधू, प्रांतिय अध्यक्ष कुलवंत सिंह भुल्लर, गुरजंट सिंह, जसपाल सिंह पाली, सम्पूर्ण सिंह, (प्रकाश सिंह पाशा) थर्मल , सतपाल गोयल, पवन गर्ग, मिठू सिंह (देहाती मजदूर सभा), राजविंदर कौर, दर्शना जोशी सहित अन्य सदस्य शामिल हुये। इस मार्च में शहीद भगत सिंह नौजवान सभा पंजाब, पंजाब स्टूडैंट फेडरेशन , थर्मल यूनियन व इंन्साफ की लहर पंजाब के सदस्य शामिल हुये। आर्य समाज चौक पहुंच कर इन सदस्यों ने पहले शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वहां रैली की जिसमें इन संगठनों के नेताओं ने कहाकि साम्यवाद की लूट , संप्रदायिक ताकतों के विरूद्ध शहीद भगत सिंह की विचारधारा को आगे लाना व बढ़ाना होगा। उन्होंने कहाकि हमें देश को आगे लेजाने के लिये काम करना होगा। जसपाल सिंह पाली ने कहाकि आजादी के बाद से ही सत्ता संभालने वालों ने कंपनियों के साथ मिलकर देश को लूटा है। इससे सरकारी चहेते मालामाल हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त एसएसडी गल्र्ज कालेज बठिंडा में कालेज के एनएसएस यूनिट द्वारा भी शहीद भगत सिंह को समर्पित शहदी दिवस मनाया गया। इसमें कालेज की प्रिंसीपल डा. परमिंदर कौर तांघी व डा. उषा शर्मा ने छात्रायों को देश की आजादी में शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव की कुबार्नी बारे जानकारी दी।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sharda Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev to Shraddhanjali
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sharda bhagat singh, rajguru and sukhdev to shraddhanjali, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, barnala news, barnala news in hindi, real time barnala city news, real time news, barnala news khas khabar, barnala news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved