• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पूरे देश में रोहतक अकेला जहां आईआईटी , आईआईएम और एम्स

Rohtak is the only country where IITs, IIMs and AIIMS - Rohtak News in Hindi

रोहतक। लोकसभा क्षेत्र से सांसद दीपेंद्र ¨दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अच्छी शिक्षा जहां होगी वो बच्चों के भविष्य, देश के भविष्य और इलाके के अच्छे भविष्य के लिये नींव का काम करेगी। 12 साल पहले जब यहां से जनता ने पहली बार लोकसभा में उनको भेजा था, उसी समय लक्ष्य तय कर लिया था कि जिस तरह शिक्षा के क्षेत्र में विदेशों में हावर्ड और ऑक्सफोर्ड तथा प्राचीनकाल में तक्षशिला, नालंदा जाने जाते हैं उसी तरह रोहतक को पूरे भारत का शिक्षा के केन्द्र के रूप में जाना जाए। सांसद सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का संतोष है कि पूरे देश में रोहतक अकेला लोकसभा क्षेत्र है जहां देश के तीन सबसे प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थान आईआईटी, आईआईएम और एम्स मौजूद हैं। उन्होंने इस बात पर भी संतोष जताया कि इन 12 वर्षो के दौरान राष्ट्रीय स्तर के 20 उच्च शिक्षण संस्थान रोहतक में स्थापित हुए।

उन्होंने कहा कि जब पांच नए आइआइएम बनाने की चर्चा हुई तो उन्होंने सबसे पहले रोहतक के लिए आइआइएम की मांग उठाई। तत्कालीन यूपीए सरकार देश के छठा आइआइएम रोहतक में खुला। इसी प्रकार जब एम्स की बारी आई तो मेडिकल शिक्षा के लिए दिल्ली एम्स से बड़ा एम्स यहां खुलवाया गया। इसी प्रकार 12 वर्षो के दौरान रोहतक-दिल्ली एनएच-10 पर एचएसआइआइडीसी की ओर से तीन हजार एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक मानकों वाला अंतर्राष्ट्रीय स्तर का आइएमटी विकसित किया गया। आइएमटी में फुटवियर डिजाइन एंव डेवल्पमेंट इंस्टीट्यूट में कक्षाएं आरंभ हो चुकी हैं। हुडा सेक्टर छह के अनूठे समेकित परिसर 22 एकड़ भूमि पर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन, स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म-टीवी, स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्टस और स्टेट इंस्टीट्यृट ऑफ आर्किटेक्चर बनाया गया है। रोहतक में हरियाणा के पहले पं. भगवत दयाल शर्मा चिकित्सा महाविद्यालय को हेल्थ विश्वविद्यालय का दर्जा देने के साथ-साथ संस्थान में विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई। नए ओपीडी भवन सहित आधुनिक ओडिटोरियम व अन्य भवन निर्मित हुए।

सांसद ने कहा कि आइएमटी रोहतक में देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति ने अपना रिसर्च एवं डेवल्पमेंट प्लांट स्थापित किया। तिलियार झील के समीप 220 सीटों वाला होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट तैयार है। सेक्टर पांच में 15 एकड़ जमीन पर आइटीआइ बनकर तैयार हो चुका है। गांव लाखनमाजरा में महिला महाविद्यालय का निर्माण कराया गया। गांव घुसकानी में जवाहर नवोदय विद्यालय तैयार है। सांपला में दीन बंधु सर छोटूराम राजकीय बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान का निर्माण कराया गया।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rohtak is the only country where IITs, IIMs and AIIMS
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rohtak is the only country where iits, iims and aiims, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved