• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लापता छात्रा के कमरे से पुलिस को मिला सुसाइड नोट

Police missing from missing school room - Amritsar News in Hindi

नंगल। शहर में नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की लापता छात्रा के कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। लखनऊ की रहने वाली 26 वर्षीय छात्रा नमिता पुत्री प्रताप सिंह निवासी माणक नगर बीटेक करने के बाद पिछले साल सितंबर माह में ही यहां पावर ट्रेनिंग संस्थान में अगली डिग्री करने आई थी। शुक्रवार को पुलिस ने लापता छात्रा का पता लगाने के लिए शुरू की गई के तहत जब बंद पड़े कमरे को खोला तो अंदर एक सुसाइड नोट मिला है।
जानकारी के मुताबिक 22 मार्च को छात्रा संस्थान के हॉस्टल में अपने कमरे को ताला लगा कर कहीं चली गई। उसके बाद से अब तक उसका कुछ पता नहीं चला है। परिजन भी लखनऊ से नंगल आकर अपनी बेटी का पता लगाने में जुटे हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि लापता छात्रा के पिता का कहना है कि मेरी बेटी को जब भी कहीं जाना होता था तो वह मुझे बता कर जाती थी और कभी भी ऐसा नहीं हुआ की वह बिना बताए कहीं गई हो। वह जब भी हमे फ़ोन करती तो कभी भी नहीं लगा की वह किसी तरह के तनाव में है, लेकिन अब पता नहीं ऐसी क्या बात हो गई कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
पुलिस ने लापता छात्रा के जब बंद पड़े कमरे को खोला तो अंदर छात्रा के सामान के साथ एक सुसाइड नोट भी मिला है। डीएसपी जीएस गोसल ने बताया कि सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने शहर में नंगल डैम झील व नहरों में जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक छात्रा का कुछ पता नहीं चल सका है। शहर में ऐसी पहली घटना है जब इस तरह से यहां ट्रेनिंग करने आई छात्रा सुसाइड नोट लिख कर लापता हो गई है। पुलिस ने रविवार को भी दिनभर नमिता का पता लगाने के लिए जगह-जगह दौरा किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
छात्रा नमिता की ओर से अंग्रेजी भाषा में लिखे सुसाइड नोट में उसने कहा है कि मुझे नहीं लगता कि मुझे जॉब मिलेगी। इसलिए मैं निराशाभरे हालातों में खुद को खत्म करने जा रही हूं। सीरियसली मैं तंग आ चुकी हूं। मैं बड़ी मुश्किल में हूं। मैं सब कुछ खो चुकी हूं। इसलिए मैं जीना नहीं चाहती। जिंदा रहूंगी भी तो जिंदा लाश की तरह। मुझे सोना है हमेशा के लिए। हमेशा से मैं सोना ही चाहती थी, न जाने क्यों जीती रही। मैं अपना भविष्य देखने के काबिल नहीं हूं। इसलिए मैंने मरने का फैसला लिया है। कब तक मुफ्त की रोटियां तोड़ती रहूंगी।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Police missing from missing school room
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: police, missing, from missing, school room, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, amritsar news, amritsar news in hindi, real time amritsar city news, real time news, amritsar news khas khabar, amritsar news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved