• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

मोदी से मिले अमेरिकी रक्षामंत्री और विदेश मंत्री, अब ट्रंप से पहली मुलाकात

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण के तहत सोमवार को अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस एवं विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात कर रहे हैं। बैठक के दौरान भारत के राष्ट्रीय रक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी उपस्थित थे। पीएम मोदी के सम्मान में डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में डिनर देंगे। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस जाकर ट्रंप और उनकी पत्नी से मुलाकात करेंगे। ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में डिनर करने वाले मोदी दुनिया के पहले नेता होंगे। ट्रेड, वीजा और पैरिस समझौते पर मतभेद के बावजूद दोनों भारत-अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूती देने की कोशिश करेंगे।

व्हाइट हाउस ने साफ किया है कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत में आतंकवाद, न्यूक्लियर डील समेत कई मुद्दे अहम शामिल रहेंगे। बैठक के बाद दोनों देशों के शीर्ष नेता रोज गार्डन में के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर बैठक की जानकारी दी और कहा, दिन का पहला कार्यक्रम, अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस के साथ बैठक। बागले ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच होने वाली बैठक की तैयारियों के मद्देनजर अमेरिका के विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।

जॉइंट कॉंफ्रेंस में मीडिया को नहीं मिलेगा सवाल पूछने का मौका


इस मीटिंग का प्रमुख लक्ष्य यह है कि मोदी अमेरिका के साथ रिश्ते को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे, जो कुछ समय से थोड़े कमजोर बने हुए है। दोनों नेताओं की अकेले में आमने-सामने बातचीत होगी। इसके बाद मीडिया के सामने जॉइंट स्टेटमेंट देंगे। हालांकि, मीडियाकर्मियों के पास सवाल पूछने का मौका नहीं होगा। इसके बाद दोनों ही नेता साथ में डिनर करेंगे। यह पहला मौका है जब ट्रंप वाइट हाउस में किसी विदेशी मेहमान के लिए डिनर का आयोजन करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाली मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच कूटनीतिक संबंध अकाट्य तर्क पर आधारित हैं और दुनिया को आतंकवाद, कट्टरपंथी विचारधारा और गैरपारंपरिक सुरक्षा चुनौतियों से सुरक्षित बनाने में दोनों देशों के हित जुड़े हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Modi will meet Trump for the first time in US
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: prime minister, narendra modi, us two day visit, us president, donald trump, first time meeting, international guest, dinner, white house \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved