• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

भारत-यूएस ने पाक को लगाई फटकार, फिर अरेस्ट हो सकता है आतंकी हाफिज

नई दिल्ली। 2008 के मुंबई हमले के आरोपी और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद की रिहाई पर भारत और अमेरिका ने कड़ा ऐतराज जताया है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान सरकार एक बार फिर हाफिज को हिरासत में ले सकती है। हाफिज की रिहाई पर भारत ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए गुरुवार को कहा कि पाक ऐसा करके प्रतिबंधित आतंकवादियों को मुख्यधारा में लाने की कोशिश कर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि हाफिज सईद की रिहाई से यह पता चलता है कि आतंक फैलाने के दोषियों को सजा दिलाने के प्रति पाकिस्तान में गंभीरता की कितनी कमी है। उन्होंने कहा पाकिस्तानी सिस्टम प्रतिबंधित आतंकवादियों को मुख्यधारा में लाना चाहता है। भारत इस बात से सख्त नाराज है कि खुद को आतंकवादी मानने वाले और संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी को यूं रिहाई दे दी गई।

अमेरिका के आतंकवाद विरोधी शीर्ष जानकार और दक्षिण एशिया मामलों के विशेषज्ञों ने हाफिज को रिहा किए जाने की आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान का प्रमुख गैर नाटो सहयोगी का दर्जा रद्द करने का वक्त आ गया है। एक वरिष्ठ विशेषज्ञ ब्रूस रीडल ने कहा, मुंबई में 26/11 हमले के नौ साल बीत गए, लेकिन अब तक इसका मास्टरमाइंड न्याय के घेरे से बाहर है। पाकिस्तान का प्रमुख गैरनाटो सहयोगी का दर्जा रद्द करने का वक्त आ गया है। अमेरिका सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से बढ़ रहे दबाव से घबराया पाकिस्तान अब एक बार फिर हाफिज को किसी दूसरे केस में हिरासत में लिए जाने पर विचार कर रहा है।

सूत्रों की मानें तो सईद पर अब दोबारा कानून का शिकंजा तभी कसा जा सकता है जब पाकिस्तान की सरकार उसके खिलाफ किसी दूसरे केस में कार्रवाई करे। पाकिस्तान ने पहले ही आशंका जताई थी कि हाफिज सईद की रिहाई से अंतरराष्ट्रीय बिरादरी द्वारा उस पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। शायद इसी कारण अब पाकिस्तान काफी डरा हुआ है और किसी दूसरे केस में हाफिज को हिरासत में लेने पर विचार कर रहा है।

हाफिज ने फिर भारत के खिलाफ उगला जहर

हाफिज सईद ने रिहाई के आदेश के बाद ही भारत के खिलाफ जहर उगला दिया। हाफिज सईद ने एक वीडियो संदेश में कहा कि भारत मेरा कुछ नहीं बिगाड सकता। साथ ही उसने कहा कि मेरी रिहाई से भारत की किरकिरी हुई है, कश्मीर आजाद होकर रहेगा। हाफिज सईद ने कहा कि हुकूमत और सरकार के अधिकारी सब आकर कह रहे थे कि इसको रिहा नहीं करना लेकिन जजों ने उनकी बात ना सुनकर मेरी रिहाई का हुकुम दिया। हाफिज सईद ने खुद की रिहाई को पाकिस्तान की आजादी की जीत बताते हुए कहा कि इंशाल्लाह कश्मीर भी आजाद होकर रहेगा। हाफिज सईद ने कहा कि मैं कश्मीर के लिए लड रहा हूं और इसी वजह से भारत मेरे पीछे पडा हुआ है। साथ ही उसने कहा कि भारत की सभी कोशिशें बेकार हो गई और अल्लाह ने मुझे रिहाई दी। साथ ही उसने वीडियो में कहा कि मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि अल्लाह इसमें बरकत अता फरमाए और इस मुल्क की आजादी और कश्मीर की आजादी की खातिर हम भरपूर किरदार अदा करें।

कोर्ट ने दिया था नजरबंदी हटाने का आदेश



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India and US rebukes Pakistan, again possibility of arrest of Hafiz Muhammad Saeed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: india, us, rebuke, pakistan, again possibility, arrest, hafiz muhammad saeed, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved