• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

जीएसटी 30 जून की रात को ही लागू हो जाएगा, होटल-रेस्तरां के लिए कर दरें तय

नई दिल्ली। जीएसटी के 1 जुलाई से लागू होने की तैयारियां पूरी हो रही हैं। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने रविवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद कहा कि 30 जून की रात को राजधानी दिल्ली में जीएसटी की आधिकारिक लांचिंग होगी, जिसके बाद 1 जुलाई को एक खास कार्यक्रम में जीएसटी लागू होने की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। 1 जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जीएसटी संबंधी दूसरे जरूरी ऎलान भी किए जाने की संभावना है।

जेटली ने बताया कि 2500 से 7500 रूपए किराए वाले होटल रूम पर 18 फीसदी जीएसटी लागू होगा, जबकि 7500 रूपए से अधिक किराए वाले होटल रूम पर 28 फीसदी जीएसटी लागू होगा। इन होटलों के रेस्तरां, अन्य एयर कंडीशंड रेस्तरां के समकक्ष माने जाएंगे व 18 फीसदी जीएसटी लगेगा। जेटली ने यह भी कहा कि शुरू के दो महीनों तक व्यापारी देरी से भी रिटर्न भर सकते हैं। ऎसा इसलिए कि नई व्यवस्था समझने का उन्हें वक्त मिल सके। व्यापारी को हर माह तीन रिटर्न ऑनलाइन भरने होंगे।

वस्तु एवं सेवा कर यानी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के लागू होने में 2 हफ्ते से भी कम वक्त बचा है। हालांकि उद्योग संगठन एसोचैम ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली को एक पत्र लिख कर जीएसटी को टालने की मांग की है। एसोचैम ने लिखा है कि आईटी नेटवर्क के तैयार न होने की वजह से टैक्सपेयर्स को जीएसटी से जुड़ने में परेशानियां होंगी। शनिवार को उद्योग संगठन एसोचैम ने स्पष्ट कहा कि नए टैक्स सिस्टम के लिए जरूरी होमवर्क पूरा नहीं हुआ है। आईटी नेटवर्क जीएसटी आने के बाद ठीक तरीके से काम कर पाएगा या नहीं, इन सवालों का सरकार सही जवाब नहीं दे रही है, तो जीएसटी की तारीख आगे बढ़ानी चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-GST to be launched on june 30 midnight, rates for hotels,restaurants fixed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gst, launch, hotels, restaurants, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved