• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सरकार एक समुदाय के सामने झुकी तो जनता सड़कों पर आएगी : सैनी

Government lags in front of a community, people will come on the streets: Saini - Kurukshetra News in Hindi

इस्माईलाबाद/ कुरुक्षेत्र। सांसद राज कुमार सैनी ने कहा कि वे किसी जाति के खिलाफ नहीं हैं, मगर दादागिरी के साथ किसी को भी आरक्षण लेने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी जाति समुदाय के सामने सरकार झुकी तो जनता भी सड़कों पर आएगी। इसका खामियाजा सरकार को उठाना पड़ेगा। वे यहां भगवान बाल्मीकि सेवा संघ की ओर से लोकतंत्र सुरक्षा मंच के तत्वावधान में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे।

सांसद ने कहा कि नोटबंदी में बैंकों के अधिकारियों ने जमकर भ्रष्टाचार अपनाया। यही अधिकारी मोटी तनख्वाह लेते हैं और यही वेतन व सुविधाएं बढ़ाने के लिए हड़ताल करते हैं। सांसद ने कहा कि एक परिवार एक रोजगार, राज्यसभा भंग, एक सौ प्रतिशत आरक्षण लागू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस जाति का जो प्रतिशत है उसे उसी आधार पर आरक्षण दिया जाना चाहिए। उन्होंने दहाड़ते हुए कहा कि हरियाणा में एक समुदाय विशेष की ही सरकार अधिकांश समय रही। यही कारण रहा कि इसी समुदाय के लोग सरकारी पदों पर आसीन हैं। एक परिवार के दस-दस लोग सरकारी पदों पर बने हुए हैं। जबकि दूसरी जातियों को सरकारी नौकरियों से दूर रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे मनरेगा को किसान व मजदूर के संयुक्त कार्य में शामिल करवा कर रहेंगे। ताकि मेसट्रोल भरने वाले मनरेगा के पैसे न हड़प सकें। सांसद ने साफ कहा कि 2019 का चुनाव काफी रोचक होगा। इसके लिए जनता अभी से तैयारी कर ले। सांसद ने ग्रामीणों की मदद पर चौपालों के लिए अनुदान देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर बाल्मीकि और पाल समाज ने सांसद का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर आयोजक राहुल बाल्मीकि, नायब ¨सह सैनी, अमित बंसल, सरपंच संजीव अरोड़ा, सरपंच मनोज कुमार, झांसा के सरपंच पुनीत मल, सरपंच गुर¨वद्र ¨सह और सरपंच सुरजीत सैनी आदि मौजूद रहे।

भाजपा के दूर रहे झंडे

सांसद की जनसभा में भाजपा के झंडे डंडे कहीं नजर नहीं आए। सांसद ने भी मंच से कहा कि वे 2019 में अलग ही दशा और दिशा लेकर आएंगे। उन्होंने यहां तक कहा कि वे किसी के गुलाम या पीछ लगू नहीं हैं। वे खुद जनता के बीच कायम रहने का मादा रखते हैं। इस मौके पर पुलिस का पुख्ता प्रबंध रखा गया

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Government lags in front of a community, people will come on the streets: Saini
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: government lags in front of a community, people will come on the streets saini, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kurukshetra news, kurukshetra news in hindi, real time kurukshetra city news, real time news, kurukshetra news khas khabar, kurukshetra news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved