• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

गुजरात चुनाव में हार के डर से कांग्रेस ने राहुल को नहीं बनाया अध्यक्ष : ईरानी

लखनऊ। केंद्र सरकार नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर अपनी पीठ थपथपाने में जुटी हुई है। इसी सिलसिले में मीडिया से मुखातिब होने लखनऊ पहुंची केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण एवं कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस हिमाचल में पहले ही हार मान चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात चुनाव में हार के डर से ही राहुल को कांग्रेस का अध्यक्ष घोषित नहीं किया। यहां भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में ईरानी ने कहा कि केंद्र सरकार ने कालेधन और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सरकार बनने के बाद से ही काफी कड़े कदम उठाए हैं। ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं है। पिछले कई चुनावों से चल रहा हार का सिलसिला अगले दो चुनावों में भी जारी रहेगा।

गुजरात चुनाव को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में स्मृति ने कहा, ‘‘लोग गुजरात चुनाव की बात कर रहे हैं। हिमाचल की कोई बात ही नहीं कर रहा है। कांग्रेस ने हिमाचल में चुनाव से पहले ही हार मान ली है। रही बात कांग्रेस उपाध्यक्ष की तो मुझे लगता है कि गुजरात की जनता समझती है कि जिससे एक पार्टी नहीं संभलती वह गुजरात को क्या संभालेगा।’’ईरानी ने कहा, ‘‘केंद सरकार ने चुनाव के दौरान ही जनता से भ्रष्टाचार एवं कालेधन के खिलाफ लड़ाई का वादा किया था। इसी के चलते सरकार में आने के बाद सबसे पहला कदम यही उठाया गया। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद पिछली सरकार ने विशेष जांच दल का गठन नहीं किया था। लेकिन हमने पहले दिन ही एसआईटी का गठन कर भ्रष्टाचार एवं कालेधन के खिलाफ कड़ा संदेश देने का काम किया।’’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress has not made President to Rahul from fear of defeat in Gujarat elections : Smriti Irani
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: union minister, smriti irani, congress vice president rahul gandhi, congress president, sonia gandhi, demonetisation, gujarat elections, demonetisation anniversary, note ban anniversary, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved