• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांगडा को नशामुक्त बनाने में सहयोग का आह्वान

Calling for help to make Kangra free from addiction - India News in Hindi

कांगडा। जिलाधीश सी.पी.वर्मा ने आज सभी लोगों से कांगडा जिला को पूर्ण रूप से नशामुक्त बनाने में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। धर्मशाला में मिनी सचिवालय परिसर से जिला व्यापक भांग-अफीम उन्मूलन अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने इस अभियान को जनांदोलन बनाने पर बल दिया। इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को भांग एवं अफीम के प्रयोग को समाप्त करने और नशे की प्रवृति के जन मानसिकता सेे समूल नाश के लिए प्रयास करने की शपथ भी दिलाई। इसके उपरांत, उन्होंने जिला को भांग-अफीम मुक्त बनाने को लेकर लोगों को जागरूक करने एवं कांगड़ा जिला को संपूर्ण स्वच्छ एवं सुदर बनाने के अभियान के तहत निकाली गई रैली की अगुवाई की। यह रैली मिनी सचिवालय परिसर हनुमान चौक से आरंभ होकर न्यायिक परिसर, सिविल लाईन से होते हुए शहीद स्मारक में संपन्न हुई।

जिलाधीश ने इस अवसर पर कहा कि जिला में भांग एवं अफीम के प्रयोग को समाप्त करने और इनके पौधों को नष्ट के लक्ष्य के साथ आज से विशेष अभियान आरंभ किया गया है। 1 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2017 तक चलने वाली इस जिलाव्यापक विशेष मुहिम में जिले में सभी चिन्हित स्थलों, सार्वजनिक एवं निजी भूमि पर भांग को नष्ट किया जाना है। वर्मा नेे सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर इस अभियान को सफलतापूर्वक कार्यान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग विशेषकर युवाओं से इस अभियान में अपना सहयोग देने एवं पूर्ण समर्पण से मिलकर प्रयास करने का आग्रह किया। अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए कांगड़ा जिला को विभिन्न स्तरों पर सेक्टरों में बांटकर पंचायत स्तर पर दलों का गठन कर अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर एसडीएम धर्मशाला श्रवण मांटा, एसी टू डीसी शशीपाल नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी एवं प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।
स्कूलों में होंगी प्रतियोगिताएंजिले के सभी विद्यालयों में भी नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा तथा इस दौरान स्कूलों में संबंधित विषय पर भाषण, नारा लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता के आयोजन के अलावा स्कूली बच्चों द्वारा रैलियां भी निकाली जाएंगी। आंगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता अभियान का संदेश घर-घर पहुंचाने में सहयोग करेंगे।
चलेगा व्यापक जनजागरूता अभियान
जिला प्रशासन के फेसबुक पेज एवं सोशल मीडिया के अन्य मंचों, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं केबल टीवी नेटवर्क के माध्यम से संदेश के व्यापक प्रसार के अतिरिक्त फोक मीडिया का उपयोग कर नुक्कड़ नाटक इत्यादि के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूक किया जाएगा।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Calling for help to make Kangra free from addiction
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: addiction, campaign, himachal news in hindi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved