• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ब्रह्माकुमारी के राजयोग से ही दुनिया बदलेगी :कलराज

BrahmaKumars Rajyog will change the world said Union Minister Kalraj Mishra during the International Conference at Brahmakumari Institute in Abu road Sirohi - Sirohi News in Hindi

सिरोही। आबूरोड मे ब्रहमाकुमारीज संस्थान मे चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि कि भारत के माध्यम से यदि विश्व को बदलना है तो ब्रह्माकुमारी के राजयोग से ही संभव है। उन्होंने कहा कि सरस्वती, दुर्गा और लक्ष्मी की प्रतीक रूप बहनों को ब्रह्मा बाबा के सामने रखते हुए हम भारत के स्वरूप को फिर से विश्व में प्रतिष्ठित कर सकते हैं। ब्रहमा बाबा अपनी अनुशासित आत्मशक्ति से इस ज्ञान को पूरे विश्व में बिखेरा है।


उत्तर प्रदेश में गैरकानूनी सभी काम बंद होंगे

इस दौरान केद्रींय मंत्री मीडिया से रूबरू हुए और कहा कि उत्तर प्रदेश में जो भी गैर कानूनी चीजें होंगी सबको बंद किया जाएगा, प्रतिबंधित किया जाएगा। जितना भी अभी हुआ है वह सब गैर कानूनी था, उसको लेकर शोरशराबा ठीक नहीं है। मीट के वैध कारोबार पर कार्रवाई के आरोप को नकारते हुए मिश्र ने कहा कि जितनी अवैध चीजें हैं, लाइसेंस नहीं हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है और उसको प्रभावी तौर पर हम करेंगे। उसी पर काम चल रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा कि इसका यह संदेश जरूर जा रहा है कि जो भी कार्य करें ढंग से करें, वैध करें। उसके लिए जो भी आवश्यक सरकारी प्रक्रियाएं हैं उसके अनुरूप करें। उन्होंने कहा कि जो ऐसा करेंगे उन्हें कोई समस्या नहीं आएगी।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और उत्तरांचल समेत देश के पिछडे इलाकों के विकास के रूटमैप बनाने में उनके विभाग की भूमिका की जानकारी देत हुए कहा कि उनके विभाग ने काफी योजनाएं ऐसी प्रस्तुत की हैं, जिनके आधार पर जितने भी बेरोजगार हैं वह स्वरोजगारी बनें। इसके लिए सरकार स्कील डवलपमेंट के लिए भी काम कर रही है और हमने लावलीहुड बिजनेस इंट्रोवेंशन सेंटर भी डवलप किए हैं। इन सेंटर पर दसवी, आईटीआई आदि किए युवक-युवतियां चार छह महीने की ट्रेनिंग लेंगे और चार लाख रुपये तक की मशीनें लेकर खुद उद्यमी बन सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष ही हमने आठ हजार से ज्यादा ऐसे उद्योग स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग रोजगार देने वाले बनें रोजगार मांगने वाले नहीं बनें। इसलिए हम उस स्तर के नौजवान हम तैयार कर रहे हैं।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BrahmaKumars Rajyog will change the world said Union Minister Kalraj Mishra during the International Conference at Brahmakumari Institute in Abu road Sirohi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: brahmakumars, rajyog, l change the world, union minister, kalraj mishra, international conference, brahmakumari institute, abu road, sirohi , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sirohi news, sirohi news in hindi, real time sirohi city news, real time news, sirohi news khas khabar, sirohi news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved