• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

देश में 9 माह में रद्द हुईं 2251 ट्रेन! इस कारण लगातार बढ़ती जा रही है संख्या, RTI में खुलासा

भोपाल। देश में आम आदमी की यात्रा का सबसे बड़ा और कम खर्चीला साधन रेल है। इसका लगातार विस्तार भी हो रहा है। मगर यह तथ्य चौंकाने वाला है कि संधारण (मेंटेनेंस) के चलते साल-दर-साल निरस्त होने वाली गाडिय़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीते नौ माह में कुल 2251 रेलगाडिय़ा रद्द हो चुकी हैं। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के जरिए सामने आए तथ्य से पता चलता है कि देश में पांच साल और नौ माह में संधारण के चलते कुल 6531 रेलगाडिय़ों को रद्द किया गया। सबसे ज्यादा गाडिय़ां बीते नौ माह में रद्द हुईं।

इस अवधि में 2251 गाडिय़ां रद्द हुई। अगर इसे पूरे साल में परिवर्तित करें तो यह आंकड़ा लगभग 3000 के करीब होगा। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सूचना के अधिकार कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने रेल मंत्रालय से जानना चाहा था कि बीते पांच साल नौ माह में कुल कितनी यात्री गाडिय़ां निरस्त की गईं। मंत्रालय की ओर से दिए गए ब्यौरे में बताया गया है कि इस अवधि में रेल लाइन के उन्नयन, प्लेटफार्म के उन्नयन, इसके अलावा रेल पटरी सहित अन्य मरम्मत कार्य के कारण 6531 गाडिय़ां रद्द की गईं।

इनमें पैसेंजर, मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट आदि गाडिय़ां शािमल हैं। गौड़ ने सूचना के अधिकार के जरिए गाडिय़ों के निरस्त किए जाने के बारे में जानकारी मांगी थी। उन्हें यह जानकारी रेल मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने पांच दिसंबर 2019 को उपलब्ध कराई है। इसमें बताया गया है कि मेंटेनेंस के कारण वर्ष 2014 में कुल 101 ट्रेने निरस्त हुई थीं, वहीं वर्ष 2015 में 189, वर्ष 2016 में 294, वर्ष 2017 में 829, वर्ष 2018 में रिकॉर्ड 2867 एवं वर्ष 2019 में सितंबर तक की अवधि के दौरान कुल 2251 ट्रेनें निरस्त की गई हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-2251 trains have cancelled in last 9 months due to maintenance
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 2251 trains, last 9 months, trains maintenance, rti, right to information, chandrashekhar gaur, madhya pradesh, railway ministry, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved