• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

कलिंग उत्कल एक्सप्रेस हादसे के बाद 22 ट्रेनों के रूट बदले, 27 लेट, 5 हुई रद्द

नई दिल्ली। पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा इतना भयानक था कि कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। इस हादसे में कम से कम 23 यात्रियों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। मेरठ-सहारनपुर रेलखंड में यह भीषण हादसा शाम लगभग 5.45 बजे हुआ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है, 23 लोगों की मौत हुई है और 40 लोग घायल हुए हैं। उत्कल कलिंग एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 22 रेलगाडिय़ों के मार्ग बदले गए हैं। वहीं, 5 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। अब तक 27 ट्रेनें लेट हो चुकी हैं। हादसे के बाद हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं।

इन ट्रेनों के मार्ग बदले

-12559 मंडुवाडीह- नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस मैथा से वापस लौटा दी गई है। ये ट्रेन आगरा कैंट होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जाएगी।
- 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस भाऊपुर स्टेशन से वापस कानपुर लौटा दी गई है। ये गाड़ी लखनऊ होते हुए नई दिल्ली जाएगी।
-गया- नई दिल्ली एक्सप्रेस को भी लखनऊ से दूसरे रूट से दिल्ली भेजा जाएगा।
-12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन को कानपुर सेंट्रल से डायवर्ट कर झांसी, आगरा होते हुए भेजा जा रहा है।
-14055 ब्रह्मपुत्र मेल लखनऊ, मुरादाबाद, आगरा होते हुए आनंदविहार टर्मिनल जाएगी।
-12313 सियालदाह नई दिल्ली राजधानी झांसी आगरा होते हुए दिल्ली जाएगी।
-12877 गरीब रथ, 12301 हावड़ा नई दिल्ली राजधानी झांसी आगरा कैंट होते हुए जाएगी।
-12581 हावड़ा-एनडीएलएस झांसी-आगरा-पलवल होते हुए जाएगी।
-12033 और 12034 सीएनबी-एनडीएलएस शताब्दी एक्सप्रेस आज कैंसिल कर दी गई है।
-कानपुर से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।
-हादसे के कारण 5 ट्रेनें रद्द कर दी गई है।

रायपुर में सहायता केंद्र बना

रेलवे प्रशासन ने रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों के सहयोग के लिए सहायता केंद्र स्थापित किया है। रेलवे ने अब तक राज्य के 48 यात्रियों की सूची जारी की है। रायपुर रेल मंडल के जनसंपर्क इंस्पेक्टर शिव कुमार पंवार ने बताया, यह गाड़ी छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच से गुजरती है, इसलिए इस ट्रेन में छत्तीसगढ़ के कई यात्री शामिल हो सकते हैं। यात्रियों के परिजनों के सहयोग के लिए रायपुर रेल मंडल के रायपुर रेलवे स्टेशन में सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। हालांकि बिलासपुर रेलवे जोन को 124 यात्रियों की क्षमता है, लेकिन अब तक यात्रियों की निश्चित संख्या सामने नहीं आई है। रेल प्रशासन ने अब तक राज्य के 48 यात्रियों की सूची जारी की है।

रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-22 trains changed the route After Utkal Express accident, 5 cancell
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: muzaffarnagar train tragedy, major train accident, 14 coaches derailed, kalinga-utkal express train, muzaffarnagar, khatauli, haridwar and puri, 22 trains changed the route, utkal express accident, 5 cancell, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved