• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद शुरू हुआ रिकवरी का काम, मशहूर ज्वैलर्स ने 2 करोड़ किए सरेंडर

200 million surrender from famous Jewelers in allahabad - Allahabad News in Hindi

अमरीश मनीष शुक्ल, इलाहाबाद। पीएम मोदी की कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत रिकवरी शुरू कर दी है। आयकर विभाग की छापेमारी के बाद इलाहाबाद में ओमारा ज्वैलर्स से 2 करोड़ सरेंडर किये हैं। सबसे अहम बात यह होगी की इस सरेंडर राशि का 49.5 प्रतिशत टैक्स जमा होगा, जबकि 25 प्रतिशत रकम चार वर्ष के लिये बैंक में बंधक रहेगी। रिकवरी के तौर पर शुरू हुई इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर कालेधन वालों की जान सांसत में है। क्योंकि बैंकों में नोटबंदी के बाद जमा हुये पैसे पर आयकर ने डाटा तैयार किया है और अब उसी डाटा के आधार पर ही यह रिकवरी शुरू की गई है।
मोटी रकम पर नजर
अपने बयान में पीएम मोदी ने कहा था कि काला धन वालों को किसी भी कीमत पर छोडेंगे नहीं और सबका डाटा तैयार हो रहा है। ऐसे में नोटबंदी के दौरान पांच सौ और हजार के नोट में मोटी रकम बैंक खातों में जमा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की शुरूआत इलाहाबाद के ओमारा ज्वैलर्स से हुई है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत ओमारा ज्वैलर्स के मालिक ने करीब सवा करोड़ रुपये सरेंडर किये हैं । आयकर विभाग के सर्वे में नोटबंदी के दौरान की गई बिक्री में शोरूम के मालिक इस रकम का हिसाब नहीं दे सके थे। अब शोरूम मालिक को इस रकम का 49.5 प्रतिशत टैक्स जमा करना होगा, जो लगभग एक करोड़ रूपये होगा। जबकि 25 प्रतिशत रकम चार वर्ष बंधक रहेगी।रात भर चली कार्रवाई
इलाहाबाद के सिविल लाइंस में स्ट्रेची रोड स्थित ओमारा ज्वैलर्स और उनके बहुगुणा मार्केट के पास स्थित आवास पर एक साथ आयकर विभाग ने छापेमारी की। पूरी रात सर्वे का काम नाॅन स्टाप चलता रहा। सुबह आठ बजे तक टीम ने एक एक रिकॉर्ड खंगाला। आठ नवंबर से शोरूम से हुई बिक्री में हीरे, सोने की काफी ज्वैलरी पांच सौ और हजार के नोट में बिना पक्की रसीदों के बेची गई थी। आयकर ने शोरूम और आवास से ऐसे सारे संदिग्ध दस्तावेज जब्त कर लिये हैं।सवा 2 करोड़ कहां से आये
नोटबंदी के बाद सवा 2 करोड़ रुपये बड़े नोटों में कहां से और कैसे आये इसका हिसाब और जवाब न शोरूम मालिक के पास था न दस्तावेजों में। विभाग ने सवा 2 करोड़ की इस रकम को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सरेंडर कर दिया। आयकर के सहायक निदेशक अभय सिंह ने बताया कि डाटा तैयार है और पूरे देश में इसी तरह से कार्रवाई होगी।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-200 million surrender from famous Jewelers in allahabad
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 200 million, surrender, omara jewelers, allahabad, black money , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved