• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

किसान भाई वैज्ञानिक ढंग से खेती कर बढ़ाएं उत्पादनः विकास अधिकारी

Farmer to cultivate scientifically by cultivating production - Sultanpur News in Hindi

सुलतानपुर। मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र ने किसानों का आवाहन् किया कि वे वैज्ञानिक ढ़ंग से औद्यानिक खेती करें, जिससे उत्पादकता में अधिक वृद्धि हो और उनका आर्थिक स्तर ऊपर उठ सके। उन्होंने बताया कि एकीकृत वागवानी मिशन योजना के अर्न्तगत प्रदेश के 45 जिले चयनित किये गये हैं, जिसमें सुलतानपुर जनपद भी सम्मिलित है। किसान भाई एकीकृत वागवानी योजना के क्रियान्वयन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें, जिससे उत्पादकता में वृद्धि हो और जनपद का स्थान अग्रणी जनपदों में रहे। प्रभारी जिलाधिकारी आज पं.राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय औद्यानिक गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे।

प्रारम्भ में प्रभारी जिलाधिकारी ने द्वीप प्रज्जवलित कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है। अधिकांश जनसंख्या खेती पर निर्भर है। शासन तथा प्रशासन का प्रयास रहता है कि किसानों को खेती की सभी आवश्यक सुविधायें मुहैया हो । इस उद्देश्य से समय - समय पर गोष्ठी का आयोजन करके किसानों को शासन की योजनाओं की जानकारी के साथ वैज्ञानिकों के माध्यम से वैज्ञानिक ढ़ंग से खेती करने तथा बायोफर्टीलाइजर का उपयोग व मृदा परीक्षण की जानकारी दी जाती है। सी.डी.ओ. कहा कि किसान भाई केला, अमरूद, लहसुन प्याज व सब्जियों की खेती वैज्ञानिक ढ़ंग से करें तथा हार्टीकल्चर को अन्य योजनाओं से जोड़ें जिससे किसान भाई अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर समृद्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा जो जानकारी दी जा रही है उसका वे प्रयोग करें तथा अपने पास पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करें।

गोष्ठी का संचालन करते हुये जिला उद्यान अधिकारी मीना देवी ने औद्यानिक मिशन कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. एम.बी.सिंह, डॉ.आर.के.सिंह, डॉ.ए.के.सिंह तथा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के डॉ.शशांक शेखर सिंह, के.वी.के. सीतापुर के डॉ.आनन्द सिंह, तथा नोडल अधिकारी डॉ.धर्मेन्द्र नाथ पाण्डेय ने वैज्ञानिक खेती एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि शैलेन्द्र कुमार साही, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, कृषि रक्षा अधिकारी अरूण कुमार व सम्बन्धित उपस्थित थे। इस अवसर पर सी.डी.ओ. ने लगाये गये प्रदर्शनी स्टाल का भी अवलोकन किया तथा कृषक राजेन्द्र प्रसाद मौर्य को श्यामा ब्रान्ड बैटरी नैपसेक स्प्रेयर अनुदान पर वितरित किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Farmer to cultivate scientifically by cultivating production
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: farmers, cultivate scientifically, cultivating production, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sultanpur news, sultanpur news in hindi, real time sultanpur city news, real time news, sultanpur news khas khabar, sultanpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved