• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

47,537 एक्टीवेटेड सिम का मिला जखीरा

caught 47537 activated SIM in sitapur - Sitapur News in Hindi

सीतापुर।लखनऊ की एटीएस और सीतापुर की क्राइम ब्रांच ने बुधवार रात शहर कोतवाली और संदना इलाकों में छापेमारी की। शहर कोतवाली इलाके से चार व संदना से एक आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 47 हजार से अधिक एक्टीवेटेड सिम का जखीरा बरामद किया है। साथ ही भारी संख्या में मोबाइल, लैपटॉप, एक्टीवेशन फार्म, फर्जी आईडी, पासपोर्ट, फोटो व अन्य तमाम सामान भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए लोगों द्वारा एक्टीवेटेड सिम पर मिलने वाले ऑफर के जरिए मोबाइल रिचार्ज व बिल भुगतान का गोरखधंधा चलाया जा रहा था।


एटीएस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर कोतवाली इलाके के सितारा बंजारा बुद्धनगर में किराए के मकान में छापा मारकर खैराबाद के महेंद्री टोला निवासी विकास जायसवाल, सिपाहा के पंकज कुमार लोध, भवाना के रोहित कुमार सह, सराय यूसुफ के सुजीत यादव व अमित यादव को गिरफ्तार किया। यहां से 15444 एक्टीवेटेड सिम, 37 मोबाइल, पांच लैपटॉप, 72 एक्टीवेशन फार्म, 51 कॉपियां व 55 सौ रुपये नकद बरामद हुए। वहीं संदना थाना क्षेत्र के कुसौली के मजरा लोधखेरवा में अरुन ¨सह पुत्र नन्हे ¨सह के घर पर छापा मारा। यहां से 32093 एक्टीवेटेड सिम, 20 एंड्रॉयड व 17 ऑर्डिनरी मोबाइल, एक लैपटॉप, हजारों की संख्या में फर्जी आइडी, फोटो के अलावा रजिस्टर बरामद हुए हैं, जिनपर सिम के संबंध में पूरा ब्यौरा दर्ज है।


एसपी सौमित्र यादव ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि इन लोगों द्वारा रिटेलर व डीलर्स की मिली भगत से फर्जी आईडी के सहारे लगभग सभी कंपनियों के सिम ले लिए जाते थे। इन सिम पर सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा ऑफर के तहत दी जाने वाली टॉक वैल्यू के पेटीएम, एयरटेल मनी, ऑक्सीजन समेत अन्य मोबाइल एप के जरिए ई-वॉयलेट में एकत्रित कर लिया जाता था। एकत्रित धनराशि से मोबाइल रिचार्ज, पोस्टपेड बिलों का भुगतान कर धनराशि को कैश करा लिया जाता था। साथ ही ऑनलाइन शॉ¨पग में भी इस धनराशि का इस्तेमाल किया जाता रहा है। इस गोरखधंधे में सिम सप्लाई करने वाले डीलर्स के अलावा विभिन्न कंपनियों के एजेंट भी शामिल है। पूछताछ के आधार पर संबंधित के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध शहर कोतवाली व संदना थाने में आइपीसी की धारा 419/420/468/471/120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


ये शामिल रही टीमएटीएस के उपनिरीक्षक कृष्ण मोहन राय, एचसीपी शैलेंद्र कुमार सह, आरक्षी प्रवीन कुमार राय, सुधांशु शेखरमणि, क्राइम ब्रांच से एसआइ हरमीत सह, आरक्षी विपिन कुमार, आनंद कुमार, आशीष शुक्ला, रवि वर्मा, अभिषेक।


कंपनीवार बरामद हुए सिमएयरटेल - 7886वोडाफोन - 20319एयरसेल - 11851रिलायंस - 2054बीएसएनएल- 500अन्य - 4927

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-caught 47537 activated SIM in sitapur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: caught 47537 activated sim, sitapur, police, lucknow ats, crime branch, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sitapur news, sitapur news in hindi, real time sitapur city news, real time news, sitapur news khas khabar, sitapur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved