• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खून के सौदागर 5000 रुपए में कर रहे रक्तदान

donors donating blood in Rs 5000 in sultanpur - Sultanpur News in Hindi

असगर नकी,सुल्तानपुर। 'रक्तदान-महादान' का नारा लगाकर भले ही जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हो लेकिन रक्त की तस्करी का काला कारोबार आज भी बदस्तूर जारी है। खून के सौदागर मुनाफा कमाने के लिए 5000 रुपए में रक्तदान करते पाए जा रहे हैं। ताज़ा मामला ज़िला अस्पताल के ब्लडबैंक का है।


वो न तो रिश्तेदार था न नातेदार

यहां जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में एक युवक रक्तदान करने पहुंचा तो ब्लडबैंक में तैनात कर्मचारियों को रक्तदाता पर शक हो गया। पूछताछ में असलियत सामने आई तो सभी के होश फाख्ता हो गए। रक्तदाता न तो मरीज़ का रिश्तेदार था न नातेदार।


इस तरह हुई थी एक यूनिट ब्लड की डील

इसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने गहन छानबीन किया तो पता चला कि सुमन हास्पिटल में विनोद नाम का मरीज एडमिट है जिसे 1 यूनिट ब्लड चाहिए। विनोद के पिता हरिराम ब्लड की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे जहां उनके गांव अरवल मठा थाना क्षेत्र बल्दीराय की एक महिला ने बताया कि जिला अस्पताल में रुपये देने पर खून आसानी से मिल जाता है। इस आधार पर हरिराम ब्लड बैंक के सामने स्थित चाय की दुकान पर पहुंचे। जहां तिवारी नाम का युवक मिला। उसने खून देने के एवज में 5000 रुपये मांगे।


रक्तदाता के हावभाव से पकड़ में आया मामला


2000 एडवांस लेकर तिवारी ने शहर के वैष्णोनगर गभड़िया निवासी सौरभ को रक्तदान के लिए ब्लड बैंक के अंदर भेज दिया। उधर हरिराम और सौरभ के हावभाव देखकर अस्पताल कर्मियों ने को शक हो गया। जिसके बाद उन्होंने पड़ताल किया तो राज़ फाश हो गया। फिर क्या था बड़ा मामला होने के कारण यहां हंगामा हो गया। तब तक ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.अमित सिंह मौके पर पहुंचे और इसी बीच वहां लगने वाली चाय की दुकान और इस पर खड़े सभी संदिग्ध गायब हो गए।


शक के घेरे में थी एक महिला


ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.अमित सिंह का कहना है कि मंगलवार शाम एक महिला संदिग्ध अवस्था में ब्लड एक्सचेंज करने की बातचीत कर रही थी। उसकी गतिविधि पर निगरानी बढ़ा दी गई और अब मामला खुल गया। इस मामले की कोतवाली में लिखित शिकायत कर मुकदमा लिखाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-donors donating blood in Rs 5000 in sultanpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: donors donating blood, in rs 5000, sultanpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shahjahanpur news, shahjahanpur news in hindi, real time shahjahanpur city news, real time news, shahjahanpur news khas khabar, sultanpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved