• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रशासन ने नहीं ली सुध तो खुद भगवान राम अपनी सेना के साथ उतरे मैदान में

Meerut news : Dirt in the Ramlila Maidan of Meerut, Lord Rama and his army landed on the ground - Meerut News in Hindi

ऋतु भार्गव
मेरठ। मुसीबत के क्षणों में जब उम्मीद की किरन नजर नहीं दिखाई देती है तो लोग भगवान को याद करते हैं, लेकिन जब मुसीबत खुद भगवान के सामने हो तो प्रभु किसे याद करें? जी हां, यह मुसीबत खुद स्थानीय प्रशासन और लोगों ने ही खड़ी की थी। भगवान राम की जब इस पर नजर पड़ी तो वे भी चौंक गए और खुद ही मुसीबत के हल के लिए अपनी सेना के साथ जमीन पर उतर पड़े।

दरअसल बरसों से शहर के पुराने इलाके बुढ़ाना गेट स्थित जिमखाना मैदान में रामलीला का मंचन होता आ रहा है। दस दिन तक चलने वाली इस रामलीला में शहर के अलावा दूरदराज से इसके पात्र यहां आते है। नवरात्र शुरू होते ही रामलीला का भी मंचन शुरू हो जाता है, लेकिन इस वर्ष जैसे ही रामलीला शुरू हुई, वैसे ही इंद्र देवता ने अपना प्रकोप दिखाते हुए रामलीला के मंचन में खलल डाल दिया। मैदान के हालात ये हो गए कि पानी तो भरा ही, साथ ही कीचड़ के कारण कुछ करना असम्भव था। इसके चलते पिछले तीन दिनों से रामलीला का मंचन मैदान छोड़कर नजदीक बने एक हाल में कराया जा रहा है।

आयोजक और कलाकारों की मानें तो मैदान की साफ-सफाई और पानी निकालने के लिए नगर निगम के अधिकारियों, मेयर और विधायक से लेकर बीजेपी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक से भी गुहार लगाई गई, लेकिन थक हारने के बाद जब किसी ने कोई मदद नहीं कि तो आज भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान खुद ही मैदान को दुरुस्त करने के लिए उतर पड़े।

रामलीला मंडली संचालक अखिलेश शास्त्री का कहना है कि कई बार नगर निगम और मेयर से मुलाकात कर मैदान से पानी निकालने और व्यवस्था ठीक कराने की गुहार लगाई गई। रामलीला का पूरे साल लोगों को इंतजार रहता है, लेकिन दुख की बात ये है कि लोगों की आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं हनुमानजी का किरदार निभा रहे अभिषेक चतुर्वेदी की मानें तो जब किसी से कोई मदद नहीं मिली तो सबने सफाई का मोर्चा खुद ही संभालने का निर्णय किया। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार त्योहार के मौसम में खास तौर पर रामलीला के आयोजन और मंचन के लिए 24 घंटे बिजली-पानी और सुरक्षा के दावे कर रही है, वहीं नगर निगम साल में एक बार होने वाली रामलीला के लिए अपना रवैया बदलने के लिए तैयार नहीं है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Meerut news : Dirt in the Ramlila Maidan of Meerut, Lord Rama and his army landed on the ground
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: meerut news, ramlila maidan in meerut, lord rama landed on the ground, ram leela in meerut, ramlila in meerut, meerut municipal corporation, meerut hindi news, uttar pradesh hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, meerut news, meerut news in hindi, real time meerut city news, real time news, meerut news khas khabar, meerut news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved