• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

बच्चे ने बनाई किडनैपिंग की झूठी कहानी

मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में एक मदरसे के नौ वर्षीय छात्र की मदरसे के कारी ने पिटाई की तो छात्र ने मदरसे से छुटकारा पाने के लिए एक काल्पनिक पात्र के अपहरण की स्क्रिप्ट रच दी। छात्र ने खुद के हाथ-पैर बांध कर शोर मचा दिया कि उसके अयान नाम के साथी को बाइक सवार चार युवक उठाकर ले गए। दोपहर तक पुलिस अयान की तलाश में हलकान रही, लेकिन आसपास के सभी गांवों में रहने वाले सभी अयान सुरक्षित मिले तो पुलिस ने अपहरण का शोर मचाने वाले छात्र से सख्ती से पूछताछ की। जिसके बाद असलियत से पर्दा उठ गया।

यह है मामला


दरअसल, गढ़ रोड स्थित कमालपुर गांव के इस्लामाबाद मौहल्ला निवासी खलील का सात वर्षीय पुत्र शुएब गांव के एक मदरसे में पढ़ता है। शनिवार को वह घर से मदरसे के लिए रवाना हुआ था। सुबह करीब नौ बजे गांव के निवासी एक बच्चे राशिद ने शुएब को मदरसे के निकट झाड़ियों में पड़ा देखा। शुएब के हाथ-पैर बंधे हुए थे। राशिद ने उसे बंधनमुक्त करते हुए शोर मचाया तो मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ देर बाद होश संभालने पर शोएब ने बताया कि वह अपने साथी अयान के साथ मदरसे जा रहा था, इसी दौरान दो बाइकों पर आए चार युवकों ने उन्हें पकड़ लिया। शुएब के अनुसार चारों युवकों ने उन्हें जबरन बाइक पर बिठाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में उसके हाथ-पैर बांधकर उसे वहीं छोड़ दिया और अयान को उठाकर ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। शोएब के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उससे जानकारी करते हुए घटना की सूचना पुलिस को दी।

आखिर कौन था अयान

जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एसओ मेडिकल असलम ने शुएब से पूछताछ करते हुए मदरसे में अयान के विषय में जानकारी की तो पता चला कि अयान नाम के सभी बच्चे मदरसे में मौजूद हैं। उधर, गांव में भी अयान नाम के सब बच्चे सलामत मिले। जिसके बाद पुलिस उलझन में पड़ गई। उधर, शुएब ने इन सभी बच्चों में उस अयान के शामिल होनेे से इंकार कर दिया, जिसका अपहरण होने की बात कही जा रही है। जिसके बाद पुलिस मदरसे की छुट्टी के बाद तक मदरसे के बाहर मुस्तैद रही। लेकिन छुट्टी के बाद भी किसी अभिभावक ने आकर अयान नाम के किसी बच्चे के गुमशुदा होने की जानकारी नहीं दी। जिसके बाद पुलिस का माथा ठनक उठा।

धमकाते ही बयान की हकीकत


एसओ मेडिकल असलम ने बताया कि इस मामले में सुबह से ही झोल नजर आ रहा था। क्योंकि मदरसे में पढ़ने वाले कमालपुर निवासी अयान नाम के दो बच्चे और गोकुलपुर निवासी दो बच्चे मदरसे और घर पर मौजूद थे। इसके बावजूद मदरसे की छुट्टी होने तक का इंतजार किया गया, दोपहर बाद तक भी जब किसी अयान का परिवार वाला अपने बच्चे के गुम होने की शिकायत दर्ज कराने नहीं पहुंचा तो अपहरण का आरोप लगाने वाले शुएब के साथ दोबारा पूछताछ की गई। जिसके बाद शुएब ने बताया कि अपहरण की फर्जी स्क्रिप्ट उसने खुद लिखी थी। दरअसल, मस्जिद का कारी अक्सर पढ़ाई न करने पर शुएब के साथ मारपीट करता था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Child created kidnapping false story in meerut
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: child, created, kidnapping, false story, meerut, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, meerut news, meerut news in hindi, real time meerut city news, real time news, meerut news khas khabar, meerut news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved