• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

कश्मीर घाटी में पत्थरबाजों से निपटने के लिए AK-47 से निकलेंगी प्लास्टिक बुलेट्स

मेरठ। कश्मीर घाटी में पत्थरबाजों और दूसरे प्रदर्शनों से निपटने के लिए नई प्लास्टिक बुलेट्स तैयार की गई हैं। यह कहना है केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के महानिदेशक राजीव राय भटनागर का। इस गोली को आर्डिनेंस फैक्ट्री से खास डिजाइन कराया गया है। यह गोली पैलेटगन की सब्टीट्यूट होगी। इसमें खास किस्म के प्लाटिक के छर्रे (दाने) होंगे। खास बात ये है कि कश्मीर में पत्थरबाजों से निपटने के लिए बनाई गई नई प्लास्टिक बुलेट्स को एके सीरीज की राइफल्स से दागा जा सकेगा। मेरठ में सीआरपीएफ की 108वीं बटालियन के सिल्वर जुबली समारोह में शिरकत करने आए भटनागर ने कहा कि अभी तक हिंसक भीड़ और पत्थरबाजों को काबू करने के लिए जिस गोली का इस्तेमाल किया जाता था, उसके छर्रे लेड के होते थे।

मनुष्य के शरीर के कुछ अंगों को वह भारी नुकसान पहुंचाते थे। अब आर्डिनेंट फैक्ट्री से खास डिजाइन की गई प्लस्टिक की गोली का इस्लेमाल पत्थरबाजों को काबू करने के लिए जल्द अमल में लाया जाना हैं। इन खास छर्रों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इनके लिए अलग से वैपन देने की जवानों को जरूरत नहीं होगी, बल्कि उनके पास जो वैपन होंगे उसमें ही इसका इस्तेमाल किया जा सकेगी। एके 47 में भी इन खास गोलियों को चलाया जा सकेगा। डीजी का कहा है कि कश्मीर में एक खेप इस खास गोलियों की भेज दी गई हैं। उनका इस्तेमाल भी शुरू किया जा रहा हैं। गोलियों की बाकी खेप भी कश्मीर जल्द भेजी जाएगी।

सुरक्षा बलों को किसी भी तरह के वैपन की कमी नहीं आने दी जाएगी। हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। टेस्ट में सामने आया है कि ये प्लास्टिक बुलेट्स कम घातक हैं। इससे भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पैलेट गन्स और दूसरे दूसरे नॉन-लीथल वेपंस इस्तेमाल पर हमारी निर्भरता कम होगी। ये सबसे नया कम घातक हथियार होगा, जिसका इस्तेमाल सेना भीड़ को नियंत्रित करने और पत्थरबाजों को जवाब देने के लिए करेगी। हमने अभी अपनी सभी यूनिट्स को 21 हजार राउंड भेजे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-21000 Plastic Bullets Sent To Kashmir To Reduce Usage Of Pellet Guns
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: crpf, plastic bullets, kashmir valley, pellet guns, crpf director general, rr bhatnagar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, meerut news, meerut news in hindi, real time meerut city news, real time news, meerut news khas khabar, meerut news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved