हमीरपुर (उत्तर प्रदेश)। हमीरपुर जिले के बुदई गांव के पास सरसों के खेत में एक महिला की सड़ी-गली लाश मिली है। पुलिस ने यह जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए महिला के शव और आसपास पड़े अन्य सामान को कब्जे में लिया है। आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की गई है। शव करीब एक पखवाड़ा पुराना है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना का पता उस समय चला जब अपने खेत में काम करने गए स्थानीय लोगों ने शव को सरसों के खेत में देखा।
महिला की पहचान बैजेमऊ गांव निवासी स्वर्गीय धरमवीर की पत्नी 45 वर्षीय सुमन के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा कि महिला के रिश्तेदारों के अनुसार, सुमन के चार बच्चे हैं, उसके पति की मौत हो चुकी है।
सिटी ऑफिसर विवेक यादव ने कहा, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड की टीमें जांच में लगी हुई हैं। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मौके से शराब की कुछ बोतलें बरामद की गई हैं। प्रारंभिक जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि मौत से पहले महिला का यौन उत्पीड़न किया गया था।(आईएएनएस)
राजस्थान के कोटा में हाई-पावर लाइन के संपर्क में आने से 3 की मौत
बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी के धसने के कारण मरने वालों की संख्या 18 हुई, महू से पहुंची सेना की टीम
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope