• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रायबरेली एम्स के निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए इसे शीघ्र पूरा किया जाए: मुख्यमंत्री

Rae Bareli should be completed fast by speeding up the construction of AIIMS said CM yogi adityanath - Lucknow News in Hindi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां शास्त्री भवन में रायबरेली एम्स के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण देखते हुए कहा कि इसके निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए इसे शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि जुलाई, 2018 से इसमें ओ0पी0डी0 शुरू करने के साथ-साथ सितम्बर, 2019 से चिकित्सा शिक्षा का कार्य भी शुरू किया जा सके। रायबरेली एम्स के शीघ्र क्रियाशील होने से इस क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को अपने राज्य में ही प्रभावी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।

प्रस्तुतिकरण के दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि प्रथम चरण में आवासीय, हाॅस्टल तथा अस्थायी ओ0पी0डी0 का काफी कार्य हो चुका है और इन्हें जुलाई, 2018 में शुरू किए जाने की योजना है। जबकि द्वितीय चरण में 600 बेड के अस्पताल के साथ-साथ, 100 एम0बी0बी0एस0 विद्यार्थियों क्षमता वाले एकेडमिक ब्लाॅक के लिए टेण्डर की कार्यवाही चल रही है। इसका निर्माण कार्य अप्रैल, 2018 से शुरू किया जाएगा। इसे मार्च, 2020 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। ओ0पी0डी0 कार्य के लिए पदों का सृजन किया जा चुका है।

योगी को अवगत कराया गया कि अस्थायी ओ0पी0डी0 सुविधा पूर्ण हो चुकी है, जिसमें रजिस्ट्रेशन तथा डिस्पेंसरी के लिए नए ब्लाॅक की स्थापना की गई है। आने वाले मरीजों व तीमारदारों के लिए इसमें एक बड़े वातानुकूलित प्रतीक्षालय की स्थापना भी की गई है। इस अस्थायी ओ0पी0डी0 में जो सुविधाएं मिलेंगी, उनमें जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, पीडियाट्रिक्स, ई0एन0टी0 आॅर्थोेपेडिक, गायनकोलाॅजी, डेण्टल तथा आॅप्थेल्मोलाॅजी शामिल हैं। इसके अलावा, डायग्नोस्टिक्स के तहत रेडियोलाॅजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड, ई0सी0जी0 तथा लैबोरेटरी की सुविधा भी उपलब्ध होगी। अन्य जो सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, उनमें माइनर ओ0टी0, ट्रीटमेण्ट रूम, फार्मेसी, कैफेटेरिया तथा स्टाफ आॅफिसेज शामिल है।


प्रस्तुतिकरण के दौरान मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया गया कि 600 बेड के स्पेशियलिटी डिपार्टमेण्ट में जनरल सर्जरी (40 बेड), जनरल मेडिसिन (40 बेड), पीडियाट्रिक्स (40 बेड), आॅर्थोपेडिक्स (30 बेड), आॅप्थेलमोलाॅजी (20 बेड), साइकिआट्री (10 बेड), डर्मेटोलाॅजी (10 बेड), ई0एन0टी0 (20 बेड), आॅब्सटेरिक्स तथा गाइनी (60 बेड), पी0एम0आर0 (15 बेड), न्यूरोलाॅजी (25 बेड), सर्जिकल आॅन्कोलाॅजी (30 बेड), एण्डोक्रिनोलाॅजी (25 बेड), मेडिकल आॅन्कोलाॅजी (20 बेड), पीडियाट्रिक सर्जरी (20 बेड), न्यूरो सर्जरी (30 बेड), गैस्ट्रोएण्ट्रोलाॅजी (25 बेड), यूरोलाॅजी (25 बेड), कार्डियोलाॅजी (30 बेड), सी0टी0वी0एस0 (30 बेड), नेफ्रोलाॅजी (25 बेड) और इमरजेन्सी (30 बेड) शामिल है।

इसी प्रकार, रायबरेली एम्स के हाउसिंग काॅम्पलेक्स की क्षमता 1397 होगी, जिसमें ग्राउण्ड फ्लोर के अतिरिक्त 07 तल शामिल होंगे। इसके अलावा, डायरेक्टर के एक बंग्ले सहित टाइप-2ए के 36, टाइप-2बी के 36, टाइप-2सी के 36, टाइप-3 के 18, टाइप-4 के 24, टाइप-5 के 24 आवासों कुल 175 आवासों का निर्माण भी किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rae Bareli should be completed fast by speeding up the construction of AIIMS said CM yogi adityanath
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rae bareli, speeding up the construction of aiims, cm yogi adityanath, shastri bhavana, ओपीडी, opd, housing complex, योगी आदित्यनाथ, up goverment, यूपी सरकार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved