• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

UP लोकसभा उपचुनाव : माया ने SP से गठबंधन का किया खंडन, लेकिन समझौता

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश लोकसभा उप-चुनाव में समाजवादी पार्टी (एसपी) के साथ गठबंधन की बात को खारिज किया है। प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने इस बात की जानकारी दी। मायावती ने कहा कि, गठबंधन को लेकर इस तरह की जो भी बातें की जा रही है वह सिर्फ अफवाह है। आपको बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि राज्य में दो लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीएसपी एसपी को समर्थन करेगी।
मीडिया से बात करते हुए मायावती ने कहा, यूपी में हाल ही में राज्य सभा और विधान परिषद में होने वाले चुनव में बीजेपी को हराने के लिए एसपी और बीएसपी के द्वारा एक दूसरे को वोट ट्रांसफर कर दिया जाता है तो ये कोई चुनावी गठबंधन नहीं है। आपको बता दें कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर 11 मार्च को चुनाव होने हैं और नतीजे 14 मार्च आएंगे।

1993 में SP-BSP एक साथ चुनाव लड़ चुके हैं-
आपको बता दें कि इससे पहले 1993 में एसपी-बीएसपी एक साथ चुनाव लड़ चुके हैं। तब एसपी और बीएसपी गठबंधन को 176 सीटें मिली थी और बीजेपी को 177 सीट मिली थी। गेस्ट हाउस कांड के बाद यह गठबंधन टूट गया था, लेकिन अब फिर से दोनों पार्टी साथ आती दिख रही है।


योगी आदित्यनाथ ने ली चुटकी-
इस बात की जानकारी सामने आने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर चुटकी ली थी। उन्होंने रहीम के एक दोहे का उदाहरण देते हुए कहा था, कह रहीम कैसे निभे, केर-बेर को संग।

इस दोहे का मतलब है कि केले का पत्ते और बेर का साथ नहीं हो सकता। क्योंकि अगर यह दोनों साथ आए तो बेर के कांटें केले के पत्ते को काट देंगे। योगी ने कहा था कि भले ही दोनों दल साथ आने का दिखावा कर रहे हैं लेकिन दोनों के बीच की दूरियां कभी कम नहीं हो सकती है।

आपको बता दें कि सीएम योगी रविवार को त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने पुरानी बात याद दिलाते हुए कहा था कि गेस्ट हाउस कांड किसने कराया था। लखनऊ में बने स्मारक तोडऩे की चेतावनी कौन दे रहा था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-mayawati denies reports of alliance with samajwadi party in up loksabha by election
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: up loksabha by election 2018, mayawati, samajwadi party, up loksabha by election, up लोकसभा उपचुनाव, sp, bsp, up, sp-bsp, मायावती, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved