• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

योगी के राज में बढ़े अपराध: राम गोविंद चौधरी

लखनऊ। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि यह भाषण अनर्गल प्रलाप की एक पोथी है। यह सरकार हड़बड़ी में है और सरकारी इंसपेक्टर की भूमिका अदा कर रही है। हर जगह जांच कराने एवं लोगों को झाड़ू पकड़ाने के सिवा सरकार कोई काम नहीं कर रही है।

सदन में नेता प्रतिपक्ष ने किसानों की कर्ज माफी का जिक्र करते हुए कहा कि गत चार अप्रैल को सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 31 मार्च, 2016 तक किसानांे का फसली कर्ज माफ करने की बात कही गई थी। लेकिन, राज्यपाल के अभिभाषण में यह कर्ज माफी की अवधि 31 दिसंबर, 2016 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के आने के बाद से अपराध बढ़े हैं। उन्होंने बीते दो माह के अपराध के आकड़े भी सदन में क्रमवार पेश किए। विधायकों को भी नहीं बख्शा जा रहा है।

पूर्ववर्ती सपा सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "गोमती नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए गोमती रिवर फ्रंट बनाया। देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे लखनऊ से आगरा तक बनाया। अब सरकार इनकी भी जांच करा रही है। पूर्वाचल एक्सप्रेस वे के लिए 40 प्रतिशत भूमि पूर्व सरकार ने खरीद ली थी, अब यह सरकार उसे क्यों नहीं बनवा रही है।"

उन्होंने कहा, "गोरक्षा के नाम पर लोगों की हत्या की जा रही है। आज एक गांव से दूसरे गांव तक जानवर को ले जाना काफी कठिन हो गया है। सरकार ने एंटी रोमियो स्कावयड का गठन किया, लेकिन महिला अत्याचारों में वृद्धि हुई है। सरकार ने स्लाटर हाउस बंद कर दिया। इससे लाखों लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया। जबकि, 40 प्रतिशत हिंदू भी इस कारोबार में लगे हुए हैं।"

विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यह सरकार किसानों को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है। ऐसे में सरकार को गन्ने का समर्थन मूल्य 400 रुपये क्विंटल कर देना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Increased crime in the yogi government said ram govind choudhary
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: increase, crime, yogi government, ram govind choudhary, samajwadi party, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved