• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

धूम्रपान बंद कर घर में बनवायें शौचालय: डीएम

Smoking cessation toilets in house said kanpur DM - Kanpur News in Hindi

कानपुर। खुले में शौच करने से तमाम प्रकार की बीमारियां पैदा हो जाती हैं, ऐसे में हर में शौचालय होना जरूरी है। सरकार द्वारा बराबर शौचालय बनवाए जा रहें है। इसके अलावा अगर आप सब लोग ध्रूम्रपान बंद करने का संकल्प ले तो घर में आसानी से शौचालय बन सकता है। यह बात डीएम सुरेन्द्र सिंह कुरिया गांव चौपाल लगाकर ग्रामीणों से कही।


उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम प्रधान, सचिव व गांववासी संकल्प लें कि हर घर में शौचालय हो। मक्खी खुले में शौच पर बैठती है, गंदगी से बीमारी पैदा होती है, परिणाम स्वरुप अस्पताल मरीजों से भरे रहते हैं। अगर बीड़ी, सिगरेट छोड़ दे तो उस खर्च से शौचालय बन जाएगा। ओडीएफ होने पर 15 लाख रुपए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत गांव को मिलेंगे। तालाब व चारागाह से गांव में रोजगार मिलता है। नौकरी के लिए मनरेगा में कार्य करें। फावड़ा चलाएं, अपना स्वास्थ्य बनाये। सभी की सार्वजनिक जमीन में हिस्सेदारी है, अपनी जमीन पर कार्य करें। गांव का जमीनी पानी स्तर गिर रहा है, तालाब द्वारा पानी संरक्षण करें। अपना व खेती का अस्तित्व बचाएं। स्वयं सहायता समूह में महिलाएं आजीविका का काम करें। शार्टकट वाला नहीं मेहनत करने वाला व्यक्ति ही सफल होता है। दिन में बिजली ना जलाएं, ऊर्जा राष्ट्र की धरोहर है। सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाएं। आंगनवाड़ी केंद्र का मकसद छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं के पोषण हेतु बनाया गया है।


आंगनवाड़ी केंद्र व अध्यापकों के पढ़ाए जाने के संबंध में संवाद करें। मिशन अंत्योदय योजना’ मे ऐसे गांव का चयन किया जाएगा, जहां झगड़ा नहीं होता, जो विवादित नहीं है। उस गांव को शासकीय आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। डीएम ने इस अवसर पर ग्राम वासियों से सफाई नायक, लेखपाल, सेक्रेटरी, डॉक्टर आदि की उपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। ग्राम के पशु चिकित्सक की अनुपस्थिति की जानकारी पर तत्काल सस्पेन्ड करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम संजय कुमार, ग्राम प्रधान शांति मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Smoking cessation toilets in house said kanpur DM
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: smoking cessation, toilets in house, kanpur dm, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kanpur news, kanpur news in hindi, real time kanpur city news, real time news, kanpur news khas khabar, kanpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved