• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

तुम्हारे घर में बहुत माल है तुरंत निकालो, मां-बेटियों की पिटाई कर लूटे 5.50 लाख

कानपुर। बिधनू इलाके में बीती रात ब्रोकर के घर बदमाशों ने जमकर लूटपाट करते हुए मां-बेटी को लोहे की रॉड से पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बिधनू सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया। मौके पर एसपी ग्रामीण समेत फारेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों से पूछताछ करते हुए साक्ष्य जुटाए।

ब्रोकर के घर की लूटपाट

बिधनू इलाके के शिवगंज निवासी संतोष कुशवाहा बैंकों द्वारा रिकवरी की हुई गाड़ियों की ब्रोकरी करता है। संतोष के घर पर उसकी मां सरजू देवी, सफाई कर्मी भाई शैलेन्द्र, तीन बहनें आरती, पूजा, रजनी, पत्नी सुधा व दो बच्चे अंश व यश रहते हैं। ब्रोकर के गांव में दो मकान बने हुए हैं। दोनों ही अगल बगल है। बीती देर रात संतोष अपनी पत्नी सुधा व बेटे अंश के साथ नये मकान में सो रहा था। पुरानेघर पर भाई शैलेन्द्र, बेटा यश व मां समेत तीनों बहने सो रही थी। बहन रजनी ने बताया कि रात करीब दो बजे तीन बदमाश घर के बाहर बने जीने से छत के रास्ते अंदर दाखिल हुए और मां व उसे दबोचते हुए रूपये और जेवरात के बारे में पूछने लगे। जब मां व बहन पूजा और आरती ने विरोध किया, तो लोहे की रॉड से पीटने लगे। बदमाशों ने घर में रखे चार लाख के जेवर व 1.5 लाख रूपये कैश लेकर घर के पीछे कमरे के दरवाजे से कूदकर फरार हो गये। वारदात के समय भाई शैलेन्द्र घर के बाहर बने कमरे में सो रहा था।

फोन से दी भाई को जानकारी

रजनी अपनी मां व बहनों को मरणासन्न हाल में देख दहशत में आ गई। उसने कमरे की खिड़की के पास रखे बहन के मोबाइल से बड़े भाई संतोष को घटना की जानकारी दी। जैसे ही संतोष घर पर पहुंचा और 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना करते हुए ग्रामीणों से मदद मांगने को आवाज लगाने लगा।

बड़े भाई की तलाश में थे बदमाश
बदमाश जैसे ही कमरे में पहुंचे सबसे पहले उन्होंने मां से बेटे संतोष के बारे में पूछा। रजनी व अन्य बहनों ने भाई के बाहर जाने की बात कही। इस बीच दूसरे बदमाश ने लोहे की रॉड व डंडे से मां-बेटियों को पीटना शुरू कर दिया।

जल्दी से करो इसकी ड्रेसिंग

बदमाशों की मार से जब वृद्धा सरजू खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी। एक बदमाश ग्लास में पानी लेकर सरजू के मुहं में डाला और रजनी से कहा, जल्दी से इसके सिर पर पट्टी बांधों और इतना कहकर तीनों बदमाश भाग निकले।

तुम्हारे घर में बहुत पैसा है

रजनी ने बताया कि बदमाशों ने आते ही कहा, तुम्हारे घर में बहुत पैसा है और हमें ये जानकारी तुम्हारे आस-पास के ही किसी लोगों ने दी है। जल्दी से सारा माल निकालो नहीं तो सबको उड़ा देंगे।

10 मिनट में की लूटपाट
तीनों बदमाशों ने अपना चेहरा नहीं ढका हुआ था और उनके हाथ में फावड़ा व लोहे की रॉड के साथ कमर में असलहें भी लगा रखे थे। रजनी से जब उनके हुलिए के बारे में पूछा गया तो, बताया कि दो बदमाशों की उम्र 28 से 30 के बीच थी। वहीं दोनों बदमाशो को लीड कर रहे बदमाश की उम्र 45 साल के करीब थी। बदमाश पेशेवर थे, मात्र 10 मिनट में ही उन्होंने खूनी खेल खेलते हुए लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

कल हुआ था 1.5 लाख का सौदा

लूटपाट का शिकार हुए ब्रोकर के परिजनों ने बताया, सोमवार को एक गाड़ी का सौदा भाई संतोष ने किया था। जिसमें उनको 1.5 लाख रूपये मिले थे। वो उन रुपयों को लेकर अपनी मो के हाथो में देकर आये थे। वारदात रेकी पर हुई है और बदमाश कहीं बाहर के है। अगर इलकाई होते तो वो अपनी पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर कपड़ा बांध कर आते।

सामने आने पर पहचान लेगी रजनी

10 मिनट के खूनी खेल में रजनी ने उन तीनों बदमाशों को बखूबी पहचान लिया है। उसका कहना है कि अगर उन तीनों में से कोई एक भी सामने आया तो वो उसे जरुर पहचान लेगी।

28 नवम्बर को शैलेन्द्र की है शादी
संतोष का छोटा भाई शैलेन्द्र बिधनू ब्लॉक के कठुई में सफाईकर्मी है। उसकी 28 नवम्बर को शादी होनी है। शादी के चलते चार लाख कीमत के जेवरों में बड़ी बहू के साथ-साथ सरजू ने अपनी होने वाली बहू के भी जेवर बना के रखे हुए थे।

हालत है नाजुक
बिधनू सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद वृद्धा सरजू, बेटी पूजा व आरती को हैलेट रेफर किया गया है। जिनमें वृद्धा व युवती पूजा की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-robbery of 5.50 lakhs after beat mother and daughter of broker in kanpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: robbery of 550 lakhs, robbers beat mother and daughters, robbery in broker house, crime in kanpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kanpur news, kanpur news in hindi, real time kanpur city news, real time news, kanpur news khas khabar, kanpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved