• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डीआईजी की नई पहल, लुटेरों की धरपकड़ को गठित की शुभ प्रभात टीमें

New initiatives of kanpur DIG best practice teams formed to arrest robbers - Kanpur News in Hindi

कानपुर। शहर में आपराधिक वारदातों व मार्निंग वाकरों की सुरक्षा के लिए डीआईजी/एसएसपी अनोखी पहल की शुरूआत की है। मार्निंग वाक के दौरान लूटपाट की घटनाओं की रोकथाम के लिए शुभ प्रभात टीम का गठन किया है। यह टीम भोर के समय से एक्टिव होकर संदिग्धों व लुटेरों पर पैनी नजर रखेगी।



डीआईजी / एसएसपी सोनिया सिंह ने जनपद में मार्निंग वॉकरों से लूटपाट की बढ़ती घटनाओं को चैलेंज के रूप में लेते हुए रोकथाम की ओर कदम कोशिश तेज कर दी है। लुटेरों को बदली रणनीति के तहत पकड़े को शुभ प्रभात नाम से पुलिस टीम का गठन किया है। जनपद में 15 टीमों को गठन करते हुए उन्हें पार्कों व मार्निंग वॉक स्थलों के साथ लूट प्लांटों को चिन्ह कर तैनात किया जाएगा। प्रत्येक टीम में एक पुरूष व एक महिला सिपाही की तैनाती की गई है। डीआईजी ने बताया कि मार्निंग वॉक करते समय बुजुर्गों से लूट की घटनाएं अक्सर सामने आ रही थी। ऐसे में लुटेरों को दबोचने के लिए आलाधिकारियों के बातचीत के बाद एक टीम सुनिश्चित कर ऐसे अपराधियों व अपराधों पर नकेल लगाने की उद्देश्य से शुभ प्रभात पुलिस टीम का गठन किया गया है। यह टीम लुटेरों पर नजर रखेगी। सुबह के समय कहीं भी लूट की घटना होने पर नजदीकी टीम पहुंचकर कार्रवाई करेगी।


टीम का सभी सीओ व थानेदार पूरा सहयोग करेंगे, इसको लेकर सभी को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
मार्निंग वॉकरों से लूटपाट की घटनाओं की रोकथाम के लिए गठित शुभ प्रभात पुलिस टीमों में पुलिस लाइन में तैनात तेज तर्रार पुलिस कर्मियों को रखा गया है। इनके लिए यह डीआईजी द्वारा दी गई अग्निपरीक्षा भी है। इसमें बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मी को पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र से नवाजा जाएगा।


मंगलवार को पुलिस लाइन पहुंच, एडीजी जोन अविनाश चन्द्र ने डीआईजी द्वारा गठित टीम को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। डीआईजी सोनिया सिंह की इस पहल को बेहतर बताते हुए एडीजी ने कहा, इससे मार्निंग वॉकरों में सुरक्षा का भाव आएगा और लुटेरों में खौफ होगा। टीम में सबसे बड़ी खासियत यह है कि पुलिस कर्मी सादी वर्दी में रहेंगे। जिससे लुटेरों को पकड़ने में आसानी होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-New initiatives of kanpur DIG best practice teams formed to arrest robbers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new initiatives, kanpur dig, best practice teams, formed to arrest robbers, sonia singh, kanpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kanpur news, kanpur news in hindi, real time kanpur city news, real time news, kanpur news khas khabar, kanpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved